लखीमपुर : आजमगढ़ घटना को लेकर सेंट जॉन्स स्कूल रहा बंद

लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ में एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार की तरफ से आजमगढ़ के चिल्ड्रंस गर्ल्स स्कूल मे हुई घटना के संबंध में 5 अगस्त को जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के सभी विद्यालयों को 8 अगस्त को बंद करने का ऐलान किया गया था। जिस क्रम में जिला लखीमपुर खीरी के गोला नगर स्थित सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिका व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो ने विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अनूप टर्की के नेतृत्व मे विद्यालय बंद कर आजमगढ़ में चिल्ड्रंस गर्ल्स स्कूल में हुई घटना में कक्षा 11 की छात्रा की मौत पर शोक प्रकट किया व बिना जांच किए ही प्रशासन द्वारा संबंधित स्कूल की प्रधानाचार्या एवं शिक्षक को दोषी मानते हुए गिरफ्तारी को लेकर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।

अनएडेड स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

आजमगढ़ मे छात्रा की आत्महत्या के मामले में जेल भेजे गए प्रधानाचार्य और शिक्षक के समर्थन में निजी विद्यालयों के संगठन उतर आए हैं। संगठनों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को देकर कहा कि बिना जांच किए प्रधानाचार्य और शिक्षक को जेल भेजना उचित नहीं है। गोला अनऐडेड स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बदरे आलम की अगुवाई में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अरुण सोनकर को दिया। ज्ञापन से पूर्व बांकेगंज रोड स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी में संगठन के पदाधिकारियों ने आजमगढ़ के चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज में हुई दुखद घटना में दिवंगत छात्रा की आत्मिक शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

सेंट जॉन्स स्कूल ने शोक प्रकट कर किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन

ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा कि आजमगढ़ मे छात्रा की आत्महत्या के मामले में पुलिस प्रशासन ने हर बिंदु पर जांच किए बिना प्रधानाचार्य और शिक्षक को त्वरित जेल भेज दिया है जो उचित नहीं है। साथ ही संगठन के पदाधिकारियों ने विद्यालयों के इर्द-गिर्द मौजूद अवांछित तत्व के प्रति कठोर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर कुलवंत सिंह चीमा, महेंद्र कुमार त्रिपाठी, बदरे आलम, सतीश चंद्र गुप्ता, अवधेश कुमार मिश्रा, आलोक मिश्रा, अजय कृष्णा आनंद, सचिन गुप्ता, पवन सक्सेना, गौरव गुप्ता, प्रभदान सिंह, शिशिर मिश्रा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें