लखीमपुर : मिशन ‘शक्ति’ 4.0 का जोरदार आगाज, महिला सशक्तिकरण, बेटियों के अधिकार का दिया संदेश

लखीमपुर खीरी। मातृ शक्ति के सम्मान, सुरक्षा, स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति के चतुथे चरण का कलेक्ट्रेट में शुभारंभ हुआ। परिषदीय स्कूलों की छात्रा ने सतरंगी गुब्बारो को आकाश में छोड़कर विधायक योगेश वर्मा एवं डीएम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा के संग अभियान की जोरदार शुरुआत की। शहर में जहां एक और जागरूकता के लिए महिला सशक्तिकरण रैली निकाली गई। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी ने बेहतर कामकाज करने वाली 80 महिला कार्मिकों को सम्मानित किया गया।

शनिवार को विधायक सदर योगेश वर्मा, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने भाजपा नेता आशू मिश्रा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह एडीएम संजय सिंह, एएसपी नेपाल सिंह के साथ कलेक्ट्रेट से नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति के चौथे चरण का आगाज महिला सशक्तिकरण रैली को रवाना कर किया, जो शहर के लोहिया तिराहा, जिला कारागार, महिला चिकित्सालय, जीआईसी, रोडवेज, हीरालाल धर्मशाला, संकटा देवी, सदर चौराहा, मेनरोड से होते हुए विलोबी हाल पर समाप्त हुई।

रैली के जरिये केंद्र और राज्य सरकार की ओर से महिलाओं-बेटियों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, डीपीओ संजय निगम, डीपीओ (आईसीडीएस) भारत प्रसाद, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

महिला सशक्तिकरण रैली के आकर्षण का केंद्र रहा स्कूली बैंड –

महिला सशक्तिकरण रैली में सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्या मंदिर आकर्षण का केंद्र रहा। इस रैली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रथ, डायल-112, पीआरवी वाहन, एम्बुलेंस, रंग-बिरंगे गुब्बारों से सुसज्जित दोपहिया वाहनों पर महिला पुलिसकर्मी, महिला कार्मिक सहित नगर के जीजीआईसी, अब्दुल कलाम कन्या इंटर कॉलेज, गुरुनानक विधिक सभा इंटर कॉलेज, कुंवर खुशवतराय बालिका इंटर कॉलेज, भगवानदीन आर्यकन्या डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेज, सनातन धर्म सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज, जिला मुख्यालय के परिषदीय विद्यालयों की बड़ी संख्या में बालिकाएं एवं महिलाएं शामिल हुई।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें