लखीमपुर : लाखों रुपए की लागत से लगी पानी की टंकी, फिर भी प्यास बुझाने को तरस रहे लोग

लखीमपुर । खीरी बिजुआ में विकास खंड बिजुआ क्षेत्र की ग्राम पंचायत पल्हनापुर में लाखों रुपए की लागत से पानी की टंकी का निर्माण हुआ था। निर्माण के बाद सप्लाई शुरू हुई परंतु ग्रामीणों को कुछ दिनों तक पानी मिलने के बाद टंकी पर तैनात ऑपरेटर की मनमर्जी के आगे प्रधान से लेकर अधिकारी तक ने घुटने टेक दिए। विकासखंड बिजुआ के अंतर्गत ग्राम पंचायत पल्हनापुर में बनी पानी टंकी से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया की टंकी का पानी कुछ महीने तक चला जिसके बाद से टंकी पर तैनात ऑपरेटर की मनमर्जी ग्रामीणों पर भारी पड़ने लगी। टंकी पर तैनात ऑपरेटर अपनी मर्जी के मन मुताबिक कभी कभार ही पानी छोड़ता है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की परंतु कई महीने बीत जाने के बाद भी नतीजा शून्य है। पानी टंकी से पानी न आने के चलते लोगों को जल नहीं मिल पा रहा है। इससे ग्रामीणों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।

जलनिगम द्वारा लाखों की लागत से बनवाई गई पानी की टंकी गांव में आज शोपीस बनीं हुई है। आलम यह है कि लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं। टंकी पर तैनात ऑपरेटर प्रेम प्रकाश ने बताया कि मुझे ऑपरेटर का पैसा नहीं मिल रहा है जिस कारण मैं टंकी चलाने में असमर्थ हूं। जब कभी मेरे मन में आता है तब पानी छोड़ देता हूं। जब तक मुझे पैसा नहीं मिलेगा तब तक टंकी ऐसे ही चलेगी।प्रधान पुत्र मोनू तिवारी ने बताया कि गांव में कनेक्शन धारी लोगों पर 50 रूपए प्रति कनेक्शन निर्धारित है वह भी गांव के लोग नहीं देते हैं जिससे टंकी पर तैनात ऑपरेटर का खर्चा, बिजली का बिल,पाइप लीकेज, मरम्मत आदि का खर्चा कैसे निकाला जाए।

वर्जन- नीरज शेखर मुख्य अधिशासी अभियंता
जल निगम, लखीमपुर खीरी

जल निगम के द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कराकर ग्राम पंचायत को हैंडओवर कर दी गई थी।गांव में पानी की टंकी संचालन की व्यवस्था ग्राम प्रधान की होती है। इसमें जल निगम कुछ नहीं कर सकता क्योंकि इसकी जिम्मेदारी हैंडओवर के बाद ग्राम प्रधान की होती है ग्राम प्रधान को टंकी संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।

वर्जन-दुर्गेश नंदिनी, ग्राम विकास अधिकारी पल्हनापुर

पल्हनापुर गांव में लगी पानी की टंकी के विषय में जल निगम वाले ही जाने हमारे समय में टंकी हैंडोवर नहीं हुई है सप्लाई देने का काम हमारा नहीं होता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें