लखीमपुर : विद्यालय के बाउंड्री वाल निर्माण में लगवा दी पीली ईंटें, मानक विहीन कार्य से बच्चों को खतरा

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बिजुआ खीरी। विकासखंड बिजुआ क्षेत्र के संविलियन विद्यालय नौगवां की बाउंड्री वाल निर्माण में मानकों को ताक पर रखकर खुलेआम अव्वल की जगह पीली ईंटों का और मौरंग के स्थान पर बालू का प्रयोग किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि आने वाले समय में ये मानक विहीन निर्माण कार्य स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की जान आफत में डाल सकता है।

ब्लॉक बिजुआ क्षेत्र में ग्राम प्रधानों द्वारा पंचायतों में मानक विहीन निर्माण कार्य कराना अब आम बात हो गई है। ग्राम पंचायत में कोई भी काम आने पर प्रधान से लेकर ग्राम विकास अधिकारी तक बेहतर काम करवाने के बजाय कमीशन खोरी में जुट जाते हैं। ऐसा ही नौगवां संविलियन विद्यालय की बाउंड्री निर्माण में हुआ जहां जमकर मानकों की अनदेखी की गई है।

निर्माण कराने में मानकों को ताक पर रखते हुए पीली ईंटों का और मौरंग के स्थान पर बालू का खुलेआम प्रयोग किया गया। साथ ही घोटाला छुपाने के लिए आनन फानन मे प्लास्टर करा दिया गया। जिससे दीवार निर्माण में हुआ गोलमाल दिखाई ना दे। मानक विहीन स्कूल की बाउंड्री बच्चों की जान की दुश्मन बनते हुए किसी भी हादसे का सबब बन सकती है।

विद्यालय की बाउंड्री वॉल निर्माण में जमकर धांधली की गई है।बाउंड्री वाल निर्माण में खुलेआम पीली ईंटों का इस्तेमाल किया गया है जो तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं दीवार बनाने में मौरंग के स्थान पर बालू का प्रयोग किया गया है। सीमेंट भी निर्धारित मात्रा से कम मिलाई गई है।आने वाले समय में ये मानक विहीन निर्माण कार्य स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की जान आफत में डाल सकता है।

वर्जन –

इस संबंध मे बीडीओ बिजुआ महावीर सिंह ने बताया कि जांच करवाते हैं।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें