गोंडा में महाशिवरात्रि पर पृथ्वीनाथ मंदिर पर लाखों ने किया जलाभिषेक

-गोंडा में बाबा दुखहरण नाथ मंदिर पर लगा मेला

गोंडा। मंगलवार को पौराणिक पृथ्वीनाथ मन्दिर पर मंगलवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर पृथ्वीनाथ स्थित भव्य शिवलिंग पर हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक व पूजन.अर्चन किया।कोरोना काल के कारण दो वर्ष के बाद मेले का आयोजन हुआ।जिसमें भोर पहर से ही श्रद्धालुओं का उमड़ा हुजूम।चुनाव के कारण भारी भीड़ के चलते कम पुलिस व पीएसी बल को काफी मसक्कत करनी पड़ी।दुखहरन मंदिर पर सुबह चार बजे से श्रद्धालुओं को तांता लगा रहा है।

खरगूपुर से पश्चिम तीन किलो मीटर दूरी पर भीम द्वारा स्थापित प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ शिव मन्दिर का कपाट खुलने के बाद भोर से ही महिला.पुरुष श्रद्धालुओं की अलग अलग लाइनें लग गई थी।जिन्होंने बारी.बारी से मन्दिर के गर्भगृह में जलाभिषेक किया।मन्दिर परिसर व गर्भगृह ओम नमः शिवाय,बम.बम भोले,जय महाकाल आदि के उदघोष से गूंजायमान रहा।श्रद्धालुओ ने मन्दिर स्थित विशाल शिवलाट पर  जल,दुग्ध,गंगाजल,बेलपत्र,शमी,पुष्प,धतूर,भांग,गन्ना,बेर आदि से जलाभिषेक किया।वहीं युवत।यहां जलाभिषेक के अलावा श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक,सिंगार पूजा,महामृत्युंजय जप भी कराया।मेले में लगी विभिन्न प्रकार की दुकानों पर लोगों ने जरूरत की सामानों की खरीददारी की।महाशिवरात्रि का विशेष महत्त्व होने के चलते गोंडा,बलरामपुर,बहराइच,श्रावस्ती सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से अलग.अलग साधनों द्वारा भोर से ही श्रद्धालुओं का यहां पहुंचना शुरू हो गया था।सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक सतानन्द पांडेय,उपनिरीक्षक, आरक्षी अभय तिवारी,नीतीश सिंह आदि के अतिरिक्त बाहर से आये पुलिसकर्मियों व पी ए सी बल गर्भगृह व मेला परिसर में मुस्तैद रही।वहीं सी आई ए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह व मंडल प्रभारी सन्तोष पांडेय 50 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ मेला व्यवस्था में सहयोग किया।मेले को शांतिपूर्ण माहौल में सहयोग कराने के लिए चौपहिया व दो पहिया वाहनों को वैरिकेटिंग लगाकर बाहर ही रोक दिया गया था।महाशिवरात्रि के अवसर पर भोर से शुरू हुआ जलाभिषेक का सिलसिला सायं तक जारी रहा। मुख्यालय स्थित दुखहरन नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं को तांता लगा रहा है। यहां महिलाएं, पुरूषों व लडके , लडकियों ने जलाभिषेक कर वर मांगा। गुरूनानक चौराहे पर सुरक्षा के लिए पुलिस लगी रही ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें