लालू प्रसाद ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए हाई कोर्ट से जमानत की लगाई गुहार

चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई कोर्ट से सजा मिलने के बाद लालू प्रसाद ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. उन्होंने ई-मेल के माध्यम से अपील और जमानत याचिका दायर करते हुए कोर्ट से स्वास्थ्य के आधार पर जमानत की गुहार लगाई है.

कब होगी सुनवाई: 

अब देखना अहम होगा हाई कोर्ट में लालू प्रसाद की याचिका पर मामले की कब सुनवाई होती है. वैसे चारा घोटाला से संबंधित मामले की सुनवाई प्रत्येक शुक्रवार को होती है. कल यानी 25 फरवरी को शुक्रवार है, ऐसे में लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर कल सुनवाई हो पाती है या नहीं देखने वाली बात होगी.

5 साल और 60 लाख जुर्माने की मिली है सजा: 

लालू प्रसाद यादव को डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार देते हुए 21 फरवरी को 5 साल और 60 लाख जुर्माने की सजा सुनाई है. इससे पहले भी उन्हें चारा घोटाला के अन्य चार मामले में उन्हें सजा दी गई है. उन सभी मामले में उन्होंने हाईकोर्ट में अपील दायर की है. सभी मामले में हाई कोर्ट ने उन्हें आधी सजा काटने की आधार पर जमानत दिया है. उन्हें एक मामले में 7 वर्ष की सजा दी गई है उस सजा में भी वे आधी सजा काट चुके हैं. ऐसे में इस मामले में उन्हें 5 वर्ष की सजा दी गई है, अब देखना अहम होगा कि अदालत से उन्हें जमानत कब मिलती है?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें