लगातार बिगड़ रही आरजेडी चीफ लालू यादव की हालत, डॉक्टर्स ने किया बड़ा खुलासा

रांची: जेल में चारा घोटाले की सजा काट रहे RJD मुखिया बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की लगातार तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। अस्पताल में भर्ती आरजेडी चीफ को  बैठने और खड़े होने में बेहद मुश्किल हो रही है। रांची के रिम्स में भर्ती लालू यादव कि़डनी सही ढंग से काम नहीं कर रही है।  उनका किडनी सीरम क्रिएटिनिन का 1.85 के स्तर तक जा पहुंचा है। इसके अलावा जीएफआर में भी बढ़ोतरी हो रही है। विधायक  विधायक रेखा देवी ने आरजेडी चीफ की सेहत को लेकर चिंता जताई है और साथ ही अन्य जगह इलाज कराने की भी मांग की है। रेखा देवी ने कहा,’ लालू जी की सेहत बिगड़ रही है। वह न तो बैठ सकते हैं और न ही खड़े हो सकते हैं। उनका ब्लड शुगर लेवल भी काफी बढ़ गया है। हम मांग करते हैं कि उन्हें ऐसी जगह पर ले जाना चाहिए जहां उनका बेहतर इलाज हो सके।

बता दें कि चारा घोटाले में झारखण्ड में जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव का राजधानी रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आरआईएमएस) में इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि लालू दिसंबर 2017 में चारा घोटाले के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में हैं। इसके बाद उन्हें इस साल जनवरी और मार्च में दो और मामलों में दोषी ठहराया गया और 14 साल कारावास की सजा सुनाई गई। लालू को 2013 में पहले चारा घोटाले मामले में दोषी पाया गया था और उन्हें पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

लालू प्रसाद यादव 1990 के दशक में जब बिहार के मुख्यमंत्री थे तो उस वक्त लाखों रुपए के चारा घोटाले का मामला सामने आया था। इस घोटाले ने बिहार की राजनीति में भूचाल लाने का काम किया था। घोटाला सामने आने के बाद लालू को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। जेल होने के बाद लालू प्रसाद यादव की लोक सभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी।

स्वास्थय को लेकर चिंता
लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंची मसौढ़ी से विधायक रेखा देवी ने लालू की स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की। रेखा देवी ने बताया फिलहाल लालू की तबीयत ठीक नहीं है। लालू के पैर में जख्म हो गया है जिस वजह से लालू चलने में असमर्थ है। उनका शूगर लेवल भी बढ़ा हुआ है। रेखा देवी ने लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए रांची से बाहर ले जाने की बात भी कही।

बेहतर विकल्प पर विचार 

रिम्स में लालू यादव का इलाज कर रहे मेडिसिन विभाग के प्रो. डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि इन्फेक्शन रोकने के लिए दो एंटीबायोटिक दवाएं शुरू की गयी हैं। इंसुलिन के साथ साथ अन्य जरूरी दवाएं पहले से ही चल रही है। फिलहाल उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। एक दो दिन देखने के बाद भी यदि उनकी तबीयत नहीं सुधरी तो बेहतर विकल्प के लिए सोचा जाएगा। आपको बता दें कि गुरुवार की रात को लालू यादव का शुगर लेवल 190 पहुंच गया है। डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि टोटल काउंट का बढ़ना संकेत है कि शरीर में इन्फेक्शन का स्तर काफी बढ़ा हुआ है।

स्टेज फोर में जा सकता है किडनी

डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि उनका क्रिएटनिन लेवल बढ़कर 1.85 पहुंच चुका है। इसके कारण जीएफआर बढ़ा हुआ है। इससे किडनी का कार्य भी प्रभावित हुआ है। वह पहले से क्रोनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) स्टेज थ्री की मरीज हैं। ऐसे में यदि जल्द उनकी सेहत नहीं सुधरती है तो स्टेज फोर में जाने में समय नहीं लगेगा।

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें