
- रात्रि को एक कार्यक्रम जनरेटर बंद होने पर हुआ था झगड़ा
मैनपुरी/बेवर। थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात्रि चल रहे एक कार्यक्रम के दौरान जनरेटर बंद होने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। तब झगड़ा शांत हो गया। सुबह फिर से दोनांे प़क्ष आमने सामने आ गए। जिनमें झगड़ा इतना बढ़ा जिसमें फायरिंग भी हो गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस बल गांव पहुंच गया।
थाना क्षेत्र के गांव अहंकारीपुर में एक बरसी कार्यक्रम में बीती देर रात्रि दावत के दौरान जनरेटर बंद हो जाने से सिपाहीराम पुत्र द्वारिका प्रसाद का गांव के ही राजीव पुत्र महेंद्र सिंह से चुनावी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद दोनों पक्षों के लोग अपने-अपने घर चले गए। रविवार की सुबह दोनों पक्षों के लोग फिर आमने-सामने हो गए। गाली-गलौज के बाद फायरिंग कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी मधुबन सिंह, सीओ भोगांव अमर बहादुर, इंस्पेक्टर जसवीर सिरोही मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।










