
भास्कर ब्यूरो वाराणसी। विधिक सचिव सुधा सिंह द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संविधान दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय, वाराणसी के विधि संकाय में विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी, विधि संकाय काशी विद्यापीठ एवं सामाजिक कार्य संकाय काशी विद्यापीठ के समन्वय से एक विधिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय के साथ-साथ काशी विद्यापीठ पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं अन्य विश्वविद्यालयों से आए हुए संविधानविद द्वारा अपने विचार रखे गए।
साथ ही साथ विधिक सचिव सुधा सिंह द्वारा संविधान दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए न्याय बंधु (प्रो बोनो लीगल सर्विसेज प्रोग्राम) की ई-लॉन्चिंग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विधि के स्नातक छात्रों एवं नए अधिवक्ता गणों को ’प्रो बोनो अधिवक्ता’ के रूप में आकर सेवा देने हेतु आह्वान करते हुए उन्हें प्रेरित किया गया। विधि के छात्र-छात्राओं को निशुल्क विधिक सहायता हेतु प्रो बोनो अधिवक्ता के रूप में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं न्याय विभाग तथा माननीय नालसा के समन्वय से गुरूवार को संविधान दिवस के अवसर पर न्याय बंधु की ई-लॉन्चिंग के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। विधिक सचिव द्वारा संविधान की प्रस्तावना का महत्व बताते हुए आमजन/जरूरतमंद लोगों के लिए आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक न्याय की महत्ता एवं साथ ही साथ ’मूल कर्तव्यों’ पर बल देते हुए निशुल्क विधिक सहायता (जोकि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा मूल अधिकार घोषित किया जा चुका है) के बारे में विस्तार से बताया गया।
विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जरूरतमंद लोगों को दी जाने वाली निशुल्क विधिक सेवाओं एवं स्कीमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई एवं विधिक छात्र छात्राओं को विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़कर कार्य करने हेतु भी प्रेरित किया गया इसके साथ ही साथ संविधान दिवस के अवसर पर गुरूवार को माननीय नालसा एवं सालसा के आदेश के अनुपालन में प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले संविधान की प्रस्तावना के पाठन में सहभागिता हेतु जनपद न्यायाधीश वाराणसी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी उमेश चंद शर्मा द्वारा जनपद न्यायालय वाराणसी के समस्त न्यायिक अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण को संविधान की प्रस्तावना का पाठन कराया गया एवं एक विधिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे माननीय जनपद न्यायाधीश उमेश चंद्र शर्मा द्वारा अपने वक्तव्य में अधिकारों से पहले प्रभावी तरीके से अपने अपने कर्तव्य के पालन पर बल दिया गया।
इसके साथ ही साथ विधिक सचिव सुधा सिंह द्वारा न्याय मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ’संविधान दिवस’ के अवसर पर आयोजित एक वेबीनार न्याय बंन्धु (प्रो बोनो लीगल सर्विसेज प्रोग्राम )की ई- लॉन्चिंग को सफलतापूर्वक अटेंड किया गया। इस वेबीनार को माननीय सालसा के निर्देश के अनुसार सभी पैरा लीगल वालंटियर एवं पैनल अधिवक्ता गण द्वारा भी सफलतापूर्वक अटेंड किया गया।









