आजमगढ़ में लेखपाल की दबंगई, बिना आदेश कटवा दिया हरे पेड़ !

  • गांव वालों के विरोध करने पर नहीं मान रहा लेखपाल
  • गांव वालों ने बुलाया 112 नंबर पेड़ काटने वाले गए थाने और लेखपाल हुआ फरार

आजमगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के की पहली प्राथमिकता है कि हमारा प्रदेश हरा भरा हो क्या तभी संभव है जब हमारे हरे भरे पेड़ की रक्षा हम स्वयं करें पर्यावरण जब हरा भरा होगा सभी स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो सकेगा लेकिन सरकार के मंसूबे पर पूरी तरह से पलीता लगाते हुए लेखपाल सुजीत यादव ने यह संदेश दे रहे हैं कि सरकार आदेश में रखेंगे पर है मैं जो चाहूंगा वही होगा मेहनगर तहसील के गजोर में कब्रिस्तान लगे हरे पेड़ को दिनदहाड़े बिना किसी आदेश या बिना किसी नीलामी के लेखपाल साहब कटवाने लगे ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें यह कहते हुए टाल दिया कि हम जो चाहेंगे वही होगा

तस्वीर खुद ब खुद बयां कर रही है कि लेखपाल कितना दबंग है और हरा पेड़ काटना जहां आम आदमी के लिए जुर्म है वही लेखपाल साहब पर प्रशासन कितनी कार्रवाई करता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा

खबरें और भी हैं...