
- शिकायतकर्ता ने विद्यालय प्रबंधक पर लगाये गंभीर आरोप
किशनी/मैनपुरी। चुनावों के बाद मतपेटियों को कस्बा स्थित एक विद्यालय में रखवाया जाता रहा है तथा निश्चित दिन तारीख को मतगणना कराई जाती रही है। पर इस बार उक्त विद्यालय के प्रबंधक के खिलाफ प्रदेश के सीएम के पास शिकायत की गई है।
शिकायत कर्ता नरेंद्र सिंह पुत्र अतर सिंह शाक्य निवासी दुमहार ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत,जिला पंचायत आदि के चुनावों के मतगणना स्थल रामसिंह महाविद्यालय किशनी में धांधली की जाती है। आरोप है कि उक्त विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 गजराज सिंह यादव हैं जो स्वयं ही जिला पंचायत वार्ड दो से प्रत्याशी हैं। उन्होंने लिखा कि गजराज के भाई ग्रामसभा दुमहार से प्रधान के प्रत्याशी हैं। उन्होने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 2015 के चुनावों में उक्त लोगों ने प्रत्याशियों से रुपये लेकर तथा सांठगांठ कर मतगणना में भारी धांधली कराई थी।
जिसमें विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 गजराज को रुपयों का आदान प्रदान करते रंगे हाथों पकड़ा गया था। उन्होंने प्रार्थना की कि उक्त कारणों से स्पष्ट है कि यदि मतगणना स्थल को न बदला गया तो इस बार भी पुनरावृति हो सकती है। उन्होंने शासन से उक्त मतगणना स्थल बदलने की गुहार लगाई है।










