एलआईसी तथा एसबीआई के पैसे को अडानी समूह को देने का कांग्रेस ने किया विरोध

भास्कर समाचार सेवा
इटावा। कांग्रेस पार्टी द्वारा एलआईसी तथा एसबीआई के पैसे को मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह में निवेश किए जाने के विरोध में शास्त्री चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया।
जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि हम जानते हैं की एलआईसी और एसबीआई जैसी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हमारे देश का गौरव है और करोड़ों भारतीयों की गाढी कमाई से बने हैं प्रधानमंत्री ने अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद करने के इरादे से जबरजस्ती एलआईसी तथा एसबीआई और सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों को अडानी समूह में निवेश किया और पिछले कुछ दिनों में एलआईसी के 39 करोड़ पॉलिसी धारकों और निवेशकों को 33000 करोड रुपए का नुकसान हुआ तथा एसबीआई और अन्य भारतीय बैंकों ने अडानी समूह को भारी मात्रा में श्रण दिया जिसमें अडानी समूह पर भारतीय बैंकों का लगभग 80000 हजार करोड़ों रुपए बकाया है कांग्रेस पार्टी किसी भी भारतीय कारपोरेट घराने के खिलाफ नहीं है हम तो घोर पूंजीवादी के खिलाफ है कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब और आम आदमी के साथ खड़ी है। शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा मोदी जी ने अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा को फायदा पहुंचाने की मोदी सरकार की नीति से पूरा देश चिंतित हैं मोदी सरकार द्वारा अदानी समूह में एलआईसी तथा एसबीआई से बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेशकों एलआईसी के 29 करोड पॉलिसी धारक और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य मोहम्मद राशिद खान, कोमल सिंह कुशवाहा, प्रमोद संखवार, संजय तिवारी, वाचस्पति दुबे, करन सिंह राजपूत, रामजीवन कुशवाहा, महेश कटारे, आनंद द्विवेदी, स्वाति गोयल, कुलदीप तिवारी, फिरदोष वारिस, सचिन संखवार, आसिफ जादरान, अंशुल यादव, आमिर खान, अंसार अहमद, प्रशांत यादव, नितेश तिवारी, अवनीश वर्मा, योगेंद्र कुमार, जितेंद्र दुबे, नीलू दीक्षित ,बृजेश कुमार, रामसुंदर ,श्याम सुंदर, विनोद वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...