जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय नागरिकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर जलभराव की समस्या से तत्काल निजात दिलाने के लिए दिये निर्देश

कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज के सब्जी मंडी से कंचन शिशु मंदिर जाने वाले मार्ग पर हो रहे जलभराव की समस्या से परेशान होकर स्थानीय नागरिकों ने एसडीएम से मिलकर उन्हे अपनी समस्या से अवगत कराया यथा उन्हे एक ज्ञापन भी सौंपा। एसडीएम ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल तहसीलदार व एसएचओ के साथ मौके पर पहुंच कर जलभराव की समस्या को देखा तथा तत्काल इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रविवार की सुबह 50 से अधिक स्थानीय नागरिक एसडीएम से मिलने के लिए तहसील परिसर पहुंचे वहां पहुंच कर उन्होंने अपनी समस्या एसडीएम को बताई तथा एक ज्ञापन भी एसडीएम महेश कुमार कौशल को सौंपा ।

एसडीएम इस समस्या का निराकरण कराने के लिए तहसीलदार शिव प्रसाद व एसएचओ संजय कुमार गुप्ता के साथ मौके पर पहुंचे तथा विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस समस्या का हर संभव सार्थक हल निकाला जाए तथा नाली तत्काल सफाई करायी जाये। यदि इसमे अवरोध उत्पन्न करया है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर एस0 आई0 राकेश सिंह, पूर्व प्रधान कौशलेंद्र चौधरी,अतुल यज्ञसेनी, संजू यज्ञसेनी, ज्ञानचंद सोनी ,अमित, फरीद प लालता प्रसाद सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...