लॉकडाउन : मयखाने का नशा अब सड़कों पर, पुलिस के लिए नई चुनौती

रायबरेली । लॉक डाउन 3.0 में शराब मिलने से अब इसका सुरूर भी दिखने लगा है। मयखाने के बाद शराब का नशा सड़कों पर भी आ गया है।

मंगलवार को एक शराबी पर नशा इस कदर हावी हुआ कि उसे कोई होश ही नहीं रहा और जाके बाइक सहित एक नाले में जा गिरा। हालांकि मौजूद लोगों व पुलिस की मदद से उसे सुरक्षित बाहर जरूर निकाल लिया गया लेकिन जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस को अभी भी उसके नशा उतरने का इंतजार है।

दरअसल मंगलवार की सुबह शहर के जेल रोड स्तिथ एक नाले में एक व्यक्ति बाइक सहित गिरा हुआ था। लोगों ने जब देखा तो पुलिस को सूचना दी और उसे निकालने लगे। बड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाल लिया गया। बाइक में लगे पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान शिवशंकर यादव के रूप में हुई जो कि मोहनलालगंज में सफाईकर्मी के पद पर तैनात है। पुलिस ने जब अन्य जानकारी लेने का प्रयास किया तो वह नशे में इतना धुत्त था कि कुछ भी जबाब नहीं दे पा रहा था। पुलिस अब इसके नशा उतरने का इंतजार कर रही है।

लॉक डाउन में काफ़ी दिनों बाद शराब की दुकान खुलने से पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कराने के साथ—साथ शराबियों से निपटना भी एक समस्या बन गया है।

खबरें और भी हैं...