भाजपा ने जारी की 11 प्रत्याशियों की चौथी सूची, कैराना से प्रदीप चौधरी को मिला टिकट

Image result for मोदी मीटिंग

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 11 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी। इसमें तेलंगाना की छह, उत्तर प्रदेश की तीन, केरल और पश्चिम बंगाल की एक-एक सीट शामिल हैं। इनमें से सात सीटों पर पहले चरण में जबकि दो सीटों पर दूसरे और दो सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होगा। भाजपा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना से पार्टी के दिवंगत नेता हुकुम सिंह की बेटी और पार्टी की पूर्व प्रत्याशी मृगांका सिंह के स्थान पर इस बार प्रदीप चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है।

भाजपा सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद खाली हुई सीट पर भाजपा ने उनकी बेटी को उपचुनाव में मौका दिया था लेकिन मृगांका सिंह राष्ट्रीय लोकदल(आरएलडी) की तबस्सुम हसन से हार गई थीं। पार्टी ने इसके अलावा उत्तर प्रदेश की नगीना(सुरक्षित) सीट से डॉ यशवंत और बुलंदशहर(सुरक्षित) सीट से भोला सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है।

पार्टी ने तेलंगाना की अदिलाबाद(सुरक्षित) सीट से सोयम बाबू राव, पेड्डापल्ले(सुरक्षित) सीट से एस. कुमार, जाहिराबाद सीट से बनाला लक्ष्मा रेड्डी, हैदराबाद से डॉ भगवंथ राव, चेल्वेल्ला सीट से बी. जनार्दन रेड्डी और खम्मन सीट से वासुदेव राव को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी ने केरल की पथनमथिट्टा से के. सुरेंद्रन को और पश्चिम बंगाल के जंगीपुर से मफुजा खातुन को प्रत्याशी घोषित किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें