पंजाब में सत्ता संघर्ष? कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान, बोले- मुझे हटाकर सीएम बनना चाहते हैं सिद्धू

पंजाब में फिर शुरू हुई सिद्धू बनाम कैप्टन की जंग

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ,पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने परिवार के साथ लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेते हुये अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।  कैप्टन सिंह ने अपनी पत्नी एवं पटियाला से कांग्रेस प्रत्याशी परनीत कौर ने अपने अपने परिवार साथ आज दोपहर बाद पटियाला में मतदान किया । उन्होंने मतदान करने के बाद पत्रकारों से कहा कि पार्टी राज्य की सभी तेरह सीटें जीत रही है । उन्होंने कहा कि निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू ने पार्टी तथा पार्टी नेतृत्व पर गलत समय पर टिप्पणी करके पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है । यदि वो सच्चे कांग्रेसी हैं तो उन्हें अपना दर्द अभी बयां करने के बजाय चुनाव के बाद उचित समय को चुनना चाहिये था ।

कैप्टन अमरिंदर और सिद्धू के बीच अनबन शुरू 

मतदान के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही अनबन अब खुलकर सामने आ गई है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज नवजोत सिद्धू पर पलटवार करते हुए कहा कि सिद्धू खुद अब मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और मुझे रिप्लेस करना चाहते हैं. मीडिया के बात करते हुए उन्होंने कहा कि  नवजोत सिद्धू के साथ मेरी कोई जुबानी जंग नहीं है। सिद्धू महत्वाकांक्षी हैं, अच्छी बात है। लोग महत्वाकांक्षी होते हैं। मैं उन्हें बचपन से जानता हूं। उनके और मेरे बीच कोई मतभेद नहीं। अगर वो मुझे हटाकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, तो ये उनकी इच्छा है। अपना इरादा है।

आपको बता दें कि पंजाब में मतदान से पहले ही नवजोत कौर सिद्धू ने मुख्यमंत्री और प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी पर अमृतसर से लोकसभा टिकट नहीं दिए जाने का आरोप लगा कर विवाद खड़ा कर दिया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें