भगवान रंगनाथ ने चांदी की पालकी में विराजमान होकर किया भक्तों को कृतार्थ

मथुरा (वृन्दावन)। प्रसिद्ध श्री रँग मन्दिर दिव्यदेश के ब्रम्होत्सव के पंचम दिवस पर भगवान रंगनाथ ने मोहिनी रूप धारण कर चांदी की पालकी में विराजमान होकर भक्तो को कृतार्थ किया।
भक्तो ने भी ठाकुर जी की आरती उतारकर व स्थान स्थान पर रंगोली सजाकर भव्य स्वागत किया। श्री रँगमन्दिर दिव्यदेश के दस दिवसीय ब्रम्होत्सव में शुक्रवार को ठाकुर जी मोहिनी रूप धारण कर चांदी की पालकी में सवार होकर भक्तो को कृतार्थ करने निकले। निज गर्भगृह से बाहर निकलकर जब पालकी बारहद्वारी में विराजमान हुई तो वैदिक परम्परानुसार कुंभ आरती उतारी गयी। रंगनाथ भगवान की जयघोष से मन्दिर परिसर गुंजित हो उठा। मन्दिर परिसर से बाहर निकलकर पालकी की सवारी प्रमुख मार्गों से होती हुई रंगजी का बड़ा बगीचा पहुंची। जहाँ विश्राम के उपरांत श्री वैष्णवीय परम्परा से जुड़े अनेकानेक मन्दिरो में भी पालकी की सवारी दर्शनों के लिए पहुँची। भक्तो द्वारा स्थान स्थान पर आरती उतारकर स्वागत किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें