
पूर्व मेदिनीपुर । पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा थाना अंतर्गत एरांडा इलाके में एक ही परिवार के एक पुरुष और एक महिला का फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों के नाम गोविंद बेरा (35) और लक्ष्मी सेनापति (26) हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार गोविंद बेरा भसुर थे और लक्ष्मी उनकी देवरानी थी। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे और दोनों में अवैध संबंध भी था। लेकिन परिवार के लोग इसे मानने को राजी नहीं थे। इसी कारण दोनों ने एक साथ आत्महत्या करने का निर्णय लिया। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने एक गमछे के फंदे से दोनों के शवों को लटकता हुआ देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।