लखनऊ : पानी की टंकी पर चढ़कर किसान नेताओं का हाईवोल्टेज ड्रामा, दी आत्महत्या की धमकी

 भारतीय किसान यूनियन (लोकतांत्रिक) के नेता श्यामू शुक्ला की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे यूनियन के कुछ नेता व कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया। उन्होंने श्यामू शुक्ला को ना छोड़ने पर टंकी से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दी।
दुबग्गा इलाके में​ विशालकाय पानी की टंकी पर सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब कुछ लोगों को हाथों में झंडा लिये चढ़ा हुआ देखा गया। ये लोग भारतीय किसान यूनियन (लोकतांत्रिक) से जुड़े नेता व कार्यकर्ता अर्जुन सिंह गौरैया, मानवेन्द्र सिंह नवीपनाह, आकाश रावत, उर्मिला रवतन, राम रावत, कमलेश रावत, रमेश गौतम थे। नेता व कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलने पर बचाव कार्य के लिए स्थानीय पुलिस व फायर सर्विस स्टेशन के कर्मचारी मौके पर पहुंच गये।
उधर, पानी की टंकी पर चढ़े किसान नेताओं ने अपने नेता श्यामू शुक्ला की संडीला में जबरदस्ती उठाकर गिरफ्तारी का विरोध किया। उन्होंने कहा कि श्यामू शुक्ला किसानों की आवाज बुलंद करते रहे हैं। जो अगर उनको छोड़ा नही गया तो निश्चित रुप से वे सभी पानी की टंकी के नीचे कूदकर अपनी जान दे देंगे।
किसान नेताओं को पानी की टंकी पर चढ़ा देखकर नीचे की सड़कों पर भीषण जाम की स्थिति हो गयी। आसपास के दुकानदारों ने यातायात व्यवस्था सम्भाल ली और वाहनों को एक-एक कर निकालने लगे। वहीं थाना पुलिस की ओर से प्रदर्शन की सूचना अपर जिलाधिकारी कार्यालय को दे दी गयी।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment