लखनऊ : कब्जा मामले को लेकर कई वकीलों ने काटा बवाल

काकोरी- लखनऊ। काकोरी में विवादित खेत पर कब्जे को लेकर दो दर्जन से अधिक वकीलों ने बवाल काटा ।वकीलों ने खेत पर काम कर रही महिला व बेटी से मार पीट की ।महिला ने आरोप लगाया कि दबंग वकीलों ने खेत में बनी समाधि भी क्षतिग्रस्त कर दी ।बवाल की सूचना पुलिस को कंट्रोल रूम से मिली। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी वकील महिला के परिजनो से भिड़ गए ।पुलिस ने दोनो पक्षों को शांत कराया ।पीड़ित महिला में गांव के ही चार लोगो समेत वकीलों के खिलाफ तहरीर दी। मोहान रोड स्थित पान खेड़ा गांव निवासी सावित्री लोधी की रोड किनारे जमीन है । ।सावित्री के पति महादेव की कुछ वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है । जिसके बाद सावित्री लोधी इस जमीन पर खेती बाड़ी करती है। सावित्री के अनुसार सोमवार अपनी बेटी के साथ खेत पर काम कर रही थी । तभी गांव के ही दया शंकर ,रामेश्वर ,राम नरेश ,साहेब लाल , कब्जे लेने के लिए दो दर्जन से अधिक महिला व पुरुष वकीलों के साथ आकर धावा बोला दिया ।वकीलों ने खेत पर कब्जे के लिए जमकर उत्पात किया।

वकीलों ने सावित्री व बेटी से मार पीट भी की। सावित्री ने आरोप लगाया कि वकीलों ने खेत में बनी समाधी को भी तोड़ फोड़ दिया। सरेराह खेत पर वकीलों का बवाल देख कर मोहान रोड पर जाम जैसी स्थिति बन गई । पुलिस को वकीलों के बवाल की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम से मिली ।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बवाल को शांत कराया । जमीन पर मालिकाना हक जमाने को लेकर वकील पुलिस के सामने भी पीड़ित महिला के परिजनो से हाथापाई करती रही ।पुलिस ने पीड़ित महिला व बेटी को थाना पर भेजा। वकीलों ने गांव के ही दूसरे पक्ष के साथ थाने आने को कहा लेकिन वकील बवाल के बाद मौके पर से ही चले गए।।

वही इस मामले में राम नरेश ,साहेब लाल पक्ष का कहना है कि जमीन उनका भी हिस्सा है। जिस पर कब्जे के लिए वकील आए थे। पीड़ित महिला सावित्री लोधी ने बताया कि यह उनके पति की जमीन है। जिस पर बीते कई वर्षो से काबिज है ।गांव के कुछ लोगो ने फर्जी तरीके से नाम दर्ज कराया है जिसका मुकदमा तहसील में चल रहा है ।वकील गलत तरीके से बिना पुलिस व किसी राजस्व अधिकारी के जमीन पर कब्जा करने आए थे । सावित्री ने बताया कि जब मेरे परिजन वकीलों के बवाल का वीडियो बनाने लगे तो वकीलों ने मोबाइल छीन कर परिजनो से भिड़ गए ।पीड़ित महिला ने गांव ही दया शंकर ,रामेश्वर ,राम नरेश ,साहेब लाल समेत करीब 20 अज्ञात पुरुष व महिला वकील के खिलाफ मारपीट व समाधी तोड़ फोड़ की तहरीर दी । इंस्पेक्टर विजय यादव ने बताया कि तहरीर मिली है, इसी आधार पर मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जायेगी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें