लखनऊ : नगर निगम ने अवैध कब्जेदारों के घरों पर चस्पा की नोटिस 

लखनऊ। बिजनौर स्थित सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र के बिजनौर थाने के समीप सरकारी नगर निगम की जमीनों पर नगर निगम लेखपाल व तहसील लेखपाल ने निर्माण हो रहे कार्य को रूकवाया और नोटिस चस्पा कर दी। नोटिस में साफ दर्ज है की 1261मि रकबा 0.253हेo है वह राजस्व अभिलेखों में ऊसर दर्ज है और 15 दिनो के अन्दर नगर निगम कार्यालय से संपर्क करें, वही नगर निगम लेखपाल संदीप कुमार और तहसील लेखपाल अमरेश कुमार रावत ने बताया।

कि मौजूदा समय में 1434 और 1261 में लगभग रकबा 18 बीघे जमीन सरकारी व कुछ कस्तकारों की जमीन है उसे सन 2006, 2010 में राजस्व अभिलेखों में ऊसर दर्ज कर दिया गया है यह बेस कीमती करोड़ों रुपए की सरकारी भूमि है इसी भूमि को प्रीति हाउसिंग सोसाइटी ने गलत तरीके से बेच डाला है। न्यायालय ने प्रीति हाउसिंग सोसाइटी को हटाते हुए भूमि को राजस्व अभिलेखों में ऊसर दर्ज कर दिया और इसी भूमि पर बिजनौर थाने के भवन निर्माण के लिए शासन को फाइल भेजी जा चुकी है।बाकी कब्जेदारों की नोटिस चस्पा करने की कार्यवाही बची हुई है वह भी अधिकारियों के निर्देश पर की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें