
लखनऊ। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का चुनाव संपन्न हो गया। विधानभवन के प्रेसरूम में मतदान की प्रक्रिया सुबह दस बजे शुरू हुई जो शाम पांच बजे तक चली। समिति अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और सचिव एवं संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव और सदस्य कार्यकारिणी पदों का चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गया।
मतदाताओं ने उपरोक्त पदों के लिए मतदान किया लंबी लंबी कतारें देखने को मिली एवं सभी पत्रकारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान प्रक्रिया अत्यंत ही निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुई। मतदान के मद्देनज़र सुरक्षा के चाक.चौबंद इंतजाम किए गए थे उत्तर प्रदेश विधानसभा के गेट नंबर 7 से मान्यता प्राप्त राज्य मुख्यालय पत्रकार मतदाताओं को प्रवेश दिया गया था कोई भी गैर पत्रकार अंदर प्रवेश नहीं कर पाया यहां तक की मान्यता प्राप्त राज्य मुख्यालय पत्रकारों के अलावा किसी भी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित था बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था एवं जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच निष्पक्ष ढंग से शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हो गया।
बड़ी संख्या में वरिष्ठï पत्रकारों ने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया। संवाददाता समिति के अध्यक्ष पद पर मुख्यमुकाबला मौजूदा अध्यक्ष हेमंत तिवारी और मनोज मिश्र के बीच देखा गया। चुनाव में जहां कई महिला पत्रकारों ने अपनी दावेदारी पेश कि तो महिला मतदाताओं ने भी मतदान में बढ़चढ़ हिस्सा लिया। चुनाव मैदान में उतरे सभी उम्मीदवार वोटरों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों को रिझाने में लगे रहे। पांच बजे मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद शाम सात बजे से मतो की गणना शुरू हुई जो समाचार लिखे जाने तक जारी रही।










