लखनऊ : अन्नदाताओं की फसलों पर कहर बरपा रहे छुट्टा मवेशी 

लखनऊ अन्नदाताओं की फसलों पर कहर बरपा रहे छुट्टा मवेशी  सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में अन्नदाताओं की फसलों पर  छुट्टा मवेशी कहर बनकर टूट रहे हैं।एक साथ दर्जनों की संख्या में मवेशी खेतों में घुस कर फसलों को बरबाद कर रहे हैं।

तहसील क्षेत्र के बड़े कृषकों में बाबू लाल, मिठाई लाल, मुकेश पासी, राहुल यादव, राजेंद्र का कहना है कि कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायत की गयीं लेकिन छुट्टा मवेशियों से छुटकारा नहीं मिल रहा है। कड़ाके की ठंड में फसलों को बचाने के चक्कर में किसान बीमार पड़ रहे हैं। सरोजनी नगर विकासखंड क्षेत्र में छुट्टा मवेशी अन्नदाताओं के लिये मुसीबत बन चुके हैं।खंड विकास अधिकारी नीति श्रीवास्तव ने बताया कि विकास खंड क्षेत्र में सात गौशालाएं संचालित हैं प्रत्येक में माने तो लगभग 250 से 300 मवेशियों को रखा गया है

जिसमें कुल लगभग 2200 से अधिक छुट्टा मवेशी है और समय-समय पर ग्रामीणों की मदद से छुट्टा मवेशियों को गौशालाओं में लाया जा रहा है आज ही बंथरा इलाके  के बनी,भटगांव, बेंती, लतीफ नगर, खंडेदेव आदि कई गांव से छुट्टा मवेशियों को पकड़ कर लाया जा रहा है। इन छुट्टा मवेशियों को ग्रामप्रधान ,सेकेट्री और ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद टीम गाड़ी लेकर जाती हैं, खण्ड विकास कार्यालय के पास एक ही वाहन मिला है जिनसे छुट्टा मवेशियों को पकड़ कर गौशाला तक ले जाया जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें