लखनऊ : नहीं था पत्नी का चाल-चलन ठीक इसलिए उतारा मौत के घाट 

लखनऊ। काकोरी थाने की पुलिस ने पत्नी की हत्याकर फरार चल रहे पति अशोक को पुलिस ने शुक्रवार को मालरोड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। ओरोपित पति ने शक के आधार पर पत्नी की गला दबाकर हत्या की थी।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वीर विक्रम सिंह के ने बताया कि 11 नवम्बर को एक महिला का शव काकोरी थानाक्षेत्र स्थित सैदापुर गांव के खेत में मिला था। पुलिस ने शव की शिनाख्त बसंतकुंज कॉलोनी निवासी प्रीति उर्फ सादिया के रूप में किया। पिता ने बताया कि बेटी की हत्या उसके पति अशोक ने की है। इधर, वारदात के बाद से फरार चल रहे अशोक को पुलिस ने शुक्रवार को मालरोड के पास से गिरफ्तार किया।

 पूछताछ पर पकड़े गए अशोक ने पुलिस को बताया कि पत्नी का चाल-चलन ठीक नहीं होने के कारण उसने ही पत्नी की हत्या की है। उसको अपनी आदतें सुधारने के लिए कहा, लेकिन जब वो नहीं मानी तो हत्या की योजना बना ली। इसके तहत घटना वाले दिन फोन करके पत्नी को बुद्धेश्वर के पास बुलाया। जहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को खेत में फेंक कर फरार हो गया था।

 एसपी ने बताया कि पत्नी की हत्या में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें