
संघ के पदाधिकारियो व ग्राम प्रधानों ने माला पहनाकर भेट की बुके
उमरी दहलो मे हुआ भव्य स्वागत
एसएमसी व ग्राम प्रधानों के बैनर तले हुआ सम्मान समारोह
क़ुतुब अन्सारी
बहराइच। विकास खंड तेजवापुर(बहराइच)के संविलयन विद्यालय उमरी दहलो में सम्मान समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।विकास खंड जिसमे उ0प्र0जू0हाई0शिक्षक संघ के अध्यक्ष को उ0प्र0जू0हाई0शि0संघ के प्रान्तीय चुनाव अमरोहा में निर्विरोध प्रदेश संयुक्तमंत्री के पद पर निर्वाचित होने पर ये सम्मान समारोह उमरी दहलो विद्यालय के परिवार व एसयमसी अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनुराग मिश्र कोषाध्यक्ष जू0शि0संघ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जू0शि0संघ के पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायन (प्र0अ0)भिरवा,प्र0अ0 जू0 अवधेश कुमार गुप्ता, प्र0अ0 रानीपुरवा के प्रतिनिधि मिर्ज़ा जी, प्रा0शि0संघ तेजवापुर के कोषाध्यक्ष श्री मृत्युंजय शुक्ल( शिक्षक संकुल),प्रा0शि0संघ तेजवापुर के उपाध्यक्ष नफीस अहमद(शिक्षक संकुल),ए आरपी हीरेन्द्र रमन,एआरपी श्री सगीर अहमद ,जू0हाई0खैराबाज़ार के प्रभारी प्र0अ0 जावेद हैदर, प्र0अ0 संविलियन जिहुरा मरौचा,यूपीएससी टिकोरा मोड़ से शमा, संवि0बेहड़ से श्रीमती हिमानी पोरवाल,श्रीमती प्रीति शर्मा,श्रीमती पूजा रानी गुप्ता,श्रीमती विनय कुमारी,कु0शोभा श्रीवास्तव, प्रा0वि0कीर्तनपुर से मो0 इमरान,श₹ ज्ञान प्रकाश व ग्राम प्रधान श्री रमेश यादव, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विवेक तिवारी आदि ने नव निर्वाचित प्रदेश संयुक्तमंत्री एम0 सिराजुद्दीन ‘न्यूटन’को माल्यार्पण/ पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। सभी ने प्रशंसा और खुशी जाहिर किया।
अंत मे प्रान्तीय संयुक्तमंत्री श्री न्यूटन ने सभी को धन्यवाद देते हुए आदरणीय योगेश त्यागी प्रान्तीय निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष की कार्यकारिणी में आस्था व्यक्त करते हुए हर सम्भव सभी शिक्षकों के साथ सहयोग में बने रहने का आश्वासन दिया।