
ब्लॉक प्रमुख पनियरा के सुपुत्र है दिव्य प्रकाश,,
भास्कर ब्यूरो
पनियरा ,महराजगंज। पनियरा विकास खंड के ग्राम पंचायत महुअवा शुक्ल निवासी दिव्य प्रकाश ने डॉ करनी सिंह शूटिंग रेंज नई दिल्ली में विगत दस दिनों से चल रही 45वीं स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में गोरखपुर शूटिंग अकैडमी के तरफ़ से भाग लेकर दिव्य प्रकाश शुक्ल ने रजत पदक जीत कर अपने क्षेत्र का का नाम रोशन किया है।

जानकारी के मुताबिक दिव्य प्रकाश शुक्ल के पिता वेद प्रकाश शुक्ल पनियरा के ब्लाक प्रमुख व प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष है। दिव्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि अपने आर्थिक प्रयास और दृढ़ लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वह सदैव मेहनती रहे हैं और इससे पूर्व भी शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर कई पुरस्कार और मेडल जीतकर अपने क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया हैं। दिव्य प्रकाश शुक्ल की इस कामयाबी पर नौतनवा विधायक श्री ऋषि त्रिपाठी , राजेश पाल, सतीश सिंह, रानू सिंह, गुड्डू सिंह, पूर्व प्रमुख जयनाथ सिंह, गणेश प्रजापति, मनोज यादव, बबलू यादव, राजू सिंह बालजी सिंह गणेश प्रजापति रानू सिंह मनोज यादव सिंह , सुनिल कन्नौजिया समेत क्षेत्र के तमाम लोगों ने बधाई दी है ।










