महाराजगंज : बारिश पर आस्था भारी, श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

दैनिक भास्कर व्यूरो

महाराजगंज। ठूठीबारी जिले में श्रावण माह के पांचवे सोमवार को ऐतिहासिक व पूर्वांचल में मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध पंचमुखी इटहिया शिव मंदिर में प्रातः काल से ही शिव भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। आसमान से बारिश होती रहीं और बोल बम, ओम नमः शिवाय, हर-हर महादेव के जय घोष से मंदिर परिसर में गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने मंदिर के गर्भ गृह में स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की है। पूजा सामग्री की दुकानों पर बेलपत्र, भांग, धतूर, सफेद पुष्प, मदार पुष्प, बेर, दूध, प्रसाद की दुकानें कतार से सजी रही।

आसमान से बारिश के बाबजूद श्रद्धालुओ ने देवाधिदेव को प्रसन्न करने के लिए पूजन सामग्री लेकर भक्त मुख्य मंदिर की ओर बढ़ते और परिक्रमा कर जलाभिषेक किए। मंदिर परिसर में अधिसंख्यक श्रद्धालुओं ने शिव कृपा पाने के लिए रुद्राभिषेक कराया। मेला में लगी अनगिनत प्रकार की दुकानों से लोगों ने जरूरी सामान संग प्रसाद खरीदे। वही छोटे बच्चों ने झूले व सर्कस का आनंद लिया। सुरक्षा दृष्टिकोण से ड्रोन कैमरे के साथ जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात दिखे। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव मेला प्रभारी अजय कुमार, बरगदवा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, समेत अन्य थानों के पुलिस तैनात रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें