महाराष्ट्र: देवला में दर्दनाक हादसा, कुएं में गिरी बस, 20 की मौत, कई घायल

मुंबई । नासिक जिले में स्थित देवला इलाके में एसटी बस व आटो की टक्कर में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है और19 घायल हैं। इस घटना में 33 लोगों को बचाया गया है। इस तरह की जानकारी नासिक जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने दी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी मृतक परिवारों को10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही परिवहन मंत्री अनिल परब ने सभी घायलों का इलाज एसटी महामंडल की ओर से किए जाने की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार नासिक में स्थित देवला में मंगलवार को दिन में लगभग पौने 4 बजे एस टी बस व ऑटो श्रिाा में हुई जोरदार टक्कर के बाद दोनों वाहन खेत में स्थित कुएं में गिर गए थे। नासिक जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने बताया कि ऑटो रिकशा में चालक को लेकर12 व एसटी बस में चालक व वाहक को लेकर 43 यात्री सफर कर रहे थे। इस घटना में देवला इलाके मेें मिशीफाटा के पास अचानक एसटी बस के टायर में अचानक पंचर हो गया ।

इससे एसटी बस अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ऑटो से टकरा गई। इसके बाद एसटी बस आटो को धकेलते हुए पास ही स्थित खेत के कुएं में जा गिरी। इस घटना में पहले ऑटो कुएं में गिरा और बाद में एसटी बस भी कुएं में गिर गई। कुएं में लगभग 17फीट तक पानी था और कुंआ70 फीट गहरा था, इसलिए कुएं में गिरने के बाद 21 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद 4 क्रेन घटनास्थल पर पहुंचकर बस व ऑटो को कुएं से निकाल लिया है।

इस घटना की जांच जारी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा नासिक जिले के पालक मंत्री छगन भुजबल ने इस घटना पर तीव्र दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को10-10 लाख रुपये की मदद की घोषणा की है। इस घटना से नासिक जिले में शोकसंतप्त माहौल पसर गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक