वीडियो में माही ने किया बड़ा खुलासा, बताया संन्‍यास के बाद क्‍या करेंगे?

धोनी का सीक्रेट प्लान, कहा- क्रिकेट नहीं, रिटायरमेंट के बाद करूंगा ये काम

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का प्रभाव केवल भारतीय क्रिकेटरों पर ही नहीं बल्कि विश्व के कई अन्य खिलाड़ियों पर भी है. उनके जैसी क्रिकेट मैदान में चतुराई और किसी खिलाड़ी में नहीं है.  बता दे अपनी शानदार कप्‍तानी में भारतीय इंडियन क्रिकेट टीम को दो बार वर्ल्‍डकप चैंपियन (टी-20 वर्ल्‍डकप 2007और वर्ल्‍डकप 2011) बना चुके दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी अपने क्रिकेट करियर के आखिरी पड़ाव पर है. यह चर्चा पिछले कुछ समय से जोर पकड़ रही है कि 37 वर्ष के धोनी वर्ल्‍डकप-2019 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर सकते हैं. खुद धोनी ने इस चर्चा को नए मोड़ पर पहुंचा दिया है. धोनी टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास वर्ष 2014 में ही ले चुके हैं. इस समय वे टी20 और वनडे क्रिकेट ही खेल रहे हैं. धोनी ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह संन्यास के बाद क्या कर सकते हैं.

इंग्लैंड में 30 मई से वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है और भारतीय टीम को अब तक नंबर-4 के लिए कोई मजबूत विकल्प नहीं मिला है। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले यह समस्या सुलझाना होगी. बताते चले इस वर्ल्ड कप में  पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए भी यह वर्ल्ड कप बेहद अहम माना जा रहा है. 38 साल के धोनी को लेकर कई बातें भी चर्चा में हैं. माना जा रहा है कि यह क्रिकेट वर्ल्ड कप उनका आखिरी वर्ल्ड कप भी हो सकता है. इस बीच धोनी ने अपना सीक्रेट प्लान शेयर किया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें वो अपने शौक के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने इस बात से भी पर्दा उठा दिया है कि क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वो क्या करेंगे.

विडियो हुआ वायरल 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो (VIDEO)में धोनी (MS Dhoni) पेंटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में धोनी ने अपनी कला की कुछ और झलकियां दी हैं. वीडियों में धोनी तीन पेंटिंग दिखाते हुए कह रहे हैं, “मैं आप सभी के साथ एक रहस्य साझा करना चाहता हूं. बचपन से ही मैं एक आर्टिस्ट बनाना चाहता था. मैंने काफी क्रिकेट खेली है और अब फैसला किया है कि अब समय आ गया है कि मैं वो करूं जो मैं करना चाहता था इसलिए मैंने पेंटिंग की.”

https://twitter.com/ssvasan91/status/1130377043961499648

पहली पेंटिंग लैंड्सस्केप की है और दूसरी पेंटिंग को धोनी (MS Dhoni) ने बताया है कि वह यातायात का साधन हो सकती है. धोनी ने तीसरी पेन्टिंग को अपनी पसंदीदा बताया है. यह पेंटिंग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ड्रेस में बल्लेबाजी करने की है. धोनी ने 90 टेस्‍ट में 4876 रन बनाए हैं जिसमें छह शतक शामिल हैं. वे अब तक341 वनडे और 98 टी20 मैच खेल चुके हैं.

डीविलियर्स ने की धोनी की तारीफ 

वर्ष 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके डीविलियर्स ने यह स्वीकार किया है कि यदि धोनी 2023 तक क्रिकेट खेलते रहे तो वह 2023 विश्वकप से एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बारे में विचार करेंगे.

मिस्टर 360 डिग्री नाम से मशहूर डीविलियर्स ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “2023 विश्व कप तक मैं 39 वर्ष का हो जाऊंगा। अगर धोनी तब तक खेलते रहे तो मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने पर विचार करूंगा.”

इंडियन प्रीमियर लीग में पसंदीदा खिलाड़ियों की सूची में शुमार डीविलियर्स ने लीग में अन्य खिलाड़ियों के साथ खेलने पर कहा कि सभी खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी करने का अलग अनुभव है. उन्होंने इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और क्रिस गेल की तुलना में कहा कि दोनों खिलाड़ियों का अपना अलग मिजाज हैं.

35 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि विराट जबरदस्त खिलाड़ी हैं. उन्हें 10 में 10 अंक दिए जाने चाहिएं जबकि गेल शांत स्वभाव के हैं. उन्होंने 23 मई, 2018 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास कि घोषणा की थी. जिसके बाद से डिविलियर्स विश्व की अलग-अलग टी ट्वेंटी लीग में खेलते रहे है.हाल ही में वह रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के लिए आईपीएल के 12वें सत्र में खेले थे.

बड़े शॉट्स लगाने में माहिर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने आईपीएल 12 में 44.20 की औसत से 440 रन बनाये थे हालांकि उनकी टीम क्वालीफायर्स में नहीं पहुंच सकी थी. उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबला भारत के खिलाफ 2018 में खेला था.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें