राजा बाजार चौकी मे बनेगा महिला थाना, 8 मार्च को उदघाटन होगा

नानपारा/बहराइच l प्रदेश सरकार ने जिले में दो महिला थाने बनाए जाने का आदेश दिया था एक थाना कैसरगंज में और एक नानपारा में बनाए जाना है इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं नानपारा के राजा बाजार पुलिस चौकी परिसर में बनेगा महिला थाना इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्थलीय निरीक्षण किया l

पत्रकारो से रूबरू वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक डा0 विपिन कुमार मिश्राा ने कहा कि शासन की मन्शा के अनुरूप महिलाओं के प्रकरण के निस्तारण के लिए राजा बाजार चौकी मे बनने वाले महिला थाने की व्यवस्था,स्थान का निरीक्षण किया है श्री मिश्रा ने नानपारा कोतवाली क्षेत्र मे तैनात सभी पुलिस कर्मियो के साथ बैठक करके उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिये।उन्होने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव की गहमा गहमी और आरक्षण पर हो रही प्रक्रिया पर खास नजर रखी जाए प्रत्येक सिपाही अपनी बीट पर पंचायत चुनाव के मददे नजर पैनी निगाह रखे ।

उन्होने कहा कि सट्टे बाजी पर रोक लगाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया जायेगा। बैठक मे मौजूद ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल ने कहा कि कप्तान साहब सदैव मोबाइल से लोगो की समस्याएं सुनते है यदि कोई बात हो तो फोन से भी बता सकते है उन्होने कहा कि चुनाव के कारण प्रशासन सख़्त है। किसी प्रकार की अनिमियता और शिथिलता बर्दास्त नही की जायेगी। नानपारा मे बन रहे महिला थाने की पहली प्रभारी रम्भा गुप्ता होगी इस मौके पुलिस चौकी राजा बाजार प्रभारी सुरेश कुमार यादव सहित अन्य पुलिस स्टाफ के लोग मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...