
– पड़ोसी दुकानदार ने अतिक्रमण के खिलाफ एसडीएम को दिया प्रार्थना पत्र
घिरोर/मैनपुरी- नगर में अतिक्रमण नासूर बन चुका है। प्रशासन इस गंभीर समस्या पर मूकदर्शक बना हुआ है। अतिक्रमण से नगर के मुख्य बाजार में चलना मुश्किल है। अतिक्रमणकारी मस्त है, प्रशासन पस्त है, राहगीर त्रस्त हैं। प्रशासनिक शिथिलता का अतिक्रमण भरपूर फायदा उठा रहे हैं। सड़कें दिन प्रतिदिन सिकुड़ती जा रही हैं। आगरा भोगांव रोड में जाने वाली सड़क के दोनों तरफ दुकानें बनी हैं। उसके आगे जमीन पर सब्जी बेचने वाले कब्जा जमाएं बैठे हैं। इसके आगे सड़क के बीचोबीच ठेले वालों की भरमार है।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क पर कितनी जगह बचती होगी जिस पर राहगीर चलते होंगे। सड़क पर एक आदमी का चलना मुश्किल है। सबसे अधिक समस्या महिलाओं के साथ है, यहां शरारती तत्व बगल से निकलने वाली महिलाओं पर फब्तियां कसने से बाज नहीं आते। अतिक्रमण के कारण महिलाओं से छेड़खानी यहां आम बात है। अतिक्रमणकारियों द्वारा नाले के ऊपर स्थायी कब्जा कर लिया गया है।
शुक्रवार को दो दुकानदार थाना गली के पास अतिक्रमण को लेकर आपस मे भिड़ गए मामला बढ़ता देख भाजपा जिलाउपाध्यक्ष ने मौके पर पहुँच कर मामले को शांत किया। नगर में कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हुआ लेकिन केवल खाना पूर्ति कर खत्म कर दिया गया। करीब एक माह तक अतिक्रमणकारी वेट एंड वाच की स्थिति में रहे। धीरे – धीरे जब उन्हें आभास हो गया कि प्रशासन सुस्त हो गया तो उन्होंने पांव जमाना शुरू कर दिया। आज फिर वहीं ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो गई है। पूरा बाजार अतिक्रमण की चपेट में हैं। नगर के जसराना रोड, करहल रोड, मुख्य बाजार सहित तमाम् जगहो पर अतिक्रमणकारियों का बोल बाला है चारो तरफ केवल ओर केवल अतिक्रमण ही नजर आता है।
जसराना रोड पर नालों के ऊपर स्थायी अतिक्रमण कर बालू व सरिया डाल दी गयी है आम जनमानस पैदल चलने के लिए केवल ओर केवल रोड पर ही चल सकता है वही दूसरी ओर थाना गली से नाहिली तिराहे तक फुटपाथ दुकाने सजी हुई। थाना गली से बीज गोदाम तक अधिकतम पक्के अतिक्रमण है जबकि जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा ईओ को मंगलवार बार तहसील समाधान दिवस में मौखिक रूप से कहा था कि अतिक्रमण हटाया जाए लेकिन ईओ सुभाष चन्द्र को इन सब आदेशों का कोई फर्क नहीं पड़ता लगातार नालांे के ऊपर स्थायी अतिक्रमण होते जा रहे हंै।
एसडीएम अनिल कुमार कटियार ने कहा कि नगर में शीघ्र अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा जो लोग अतिक्रमण किये हुए हैं अतिशीघ्र अतिक्रमण हटा लें अन्यथा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।