
— फाफामऊ पुल के करीब लखनऊ राजमार्ग पर हुआ बड़ा हादसा
फाफामऊ/ प्रयागराज । फाफामऊ पुल से लगभग कुछ मी दूर शनिवार को कोचिग पढ़ कर घर को वापस लौट रहे स्कूटी बाइक सवार छात्र 17वर्षीय रितेश सिंह व 16वर्षीय शशांक जायसवाल को रोडवेज ने कुचलते हुई चली गई जिससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई।सूत्रों के मुताबिक शान्तीपुरम सेक्टर डी निवासी बृजेन्द्र सिंह सी आर पी एफ में सिपाही है रितेश सिंह उनका बेटा प्रयागराज पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था व शशांक जायसवाल पुत्र राजेन्द्र जायसवाल निवासी शान्तीपुरम सेक्टर जो कि गुरूकुल मांटेसरी शान्तीपुरम मे 11वीं कक्षा का छात्र था।जिसके पिता सिविल लाइंस में स्थित शराब की दुकान में बतौर सेल्समैन का काम करते हैं रितेश और शशांक घनिष्ठ मित्र थे व दोनों तेलियरगंज में स्थित कोचिग पढ़ने साथ जाते थे घरवाले के मुताबिक रितेश सिंह व शशांक प्रतिदिन तीन बजे कोचिग के लिए जाते थे और शाम को पांच बजे तक लौटते थे शनिवार को वे दोनों स्कूटी से आ रहे थे.
पुल की तरफ आते हुई बस ने टक्कर मार दी जिससे गिर पड़े बस उन्हें कुचलते हुए प्रतापगढ की चली गई दर्दनाक हादसा को देखकर लोग वहां जमा हो गए दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन बाधित हो गया जिससे जाम में फंसे लोगों को बड़ी मशक्कत उठानी पड़ी सूचना पाकर पुलिस वहां आ गई पुलिस कागज पत्रों की मदद से इसकी सूचना परिजनों को दी रोते बिखलते घटना स्थल पर पहुँचे सोरांव थाना प्रभारी ने बताया कि लोगों का कहना है कि हादसा रोड वेज बस से होने की जानकारी दी सीसीटीसी फुटेज के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है हादसे की हालत को देखकर कुछ लोगों ने कहा छात्रों ने मुँह मास्क तो पहने हुए थे लेकिन सिर पर हेलमेट नहीं थे।शायद हेलमेट पहने होते तो छात्रों की जान बच जाती। बेटे की मौत का समाचार मिलने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।










