फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम



सासनी- । गांव छौडा में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव जाकर पडताल की और मृतक के शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया।


जानकारी के अनुसार गांव छौंडा निवासी दिनेश का पुत्र राहुल (20) आगरा मे पाॅलीटैक्निक का छात्र था। जो लाॅक डाउन के चलते मार्च में ही अपने गांव आ गया था। बताते हैं राहुल ने रात्रि को खाना खाया और अपने कमरे में सोने चला गया। जिसके बारे में परिजनों को कोई ऐसी बात नजर नहीं आई कि राहुल ऐसा कदम उठाएगा। सुबह परिजन जागे तो राहुल को फांसी पर लटके देखा तो परिजनों के मुंह से चीख निकल गई।

भोर होते ही परिजनों की चीख सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गये। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर फंदे से नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पवरिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने भी पुलिस से कोई कार्रवाई न करने की गुहार लगाई। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन कोवताली में बैठे थें।

खबरें और भी हैं...