मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने विन्ध्य कारीडोर के कार्यो का किया निरीक्षण


० अक्टूबर 2021 तक कारीडोर का कार्य होगा पूर्ण -जिलाधिकारी

भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल श्री योगेश्वर राम मिश्र एवं जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने अधिकारियों के साथ मॉं विन्ध्याचल में विन्ध्य परिपथ कारीडोर का भ्रमण कर निरभ्क्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाकर शीध्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मा0 विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र भी उपस्थित रहे। आयुक्त ने कहा कि यह परियोजना मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में है। उनहोंने नगर मजिस्ट्ेट से कहा कि इसे गम्भीरता से कार्य को पूर्ण कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान आयुक्त व जिलाधिकारी के द्वारा मदिर परिसर, पक्का घाट, जयपुरिया गली, पाठक गली, पक्कघाट गली व पक्का घाट जाकर गंगा घाटों का भी निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा ई0ओ0 नगर पालिका को घाटों के साफ-सफाई के भी निर्देश दिये गये।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि कारीडोर की प्रगति को जानने के लिये निरीक्षा किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि सभी प्रापर्टियों को क्रय की जा चुकी है। कारीडो का कार्य  50 से 60 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है प्रयास है कि अक्टूबर तक कारीडोर को बनाकर पूर्ण करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि मंदिर से पक्काघाट जाने वाली सडक के चौडीकरण कराये जाने के लिय भी निरीक्षण किया गया।


इस दौरान अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट््रेट विनय कुमार सिंह, अधिशासी अभ्यिन्ता लोक निर्माण विभाग कन्हैया झां, ई0 ओ0 नगर पालिका मीरजापुर, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार।

खबरें और भी हैं...