
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। कृषि उत्पादन मंडी समिति नजीबाबाद के सचिव कुलदीप सिंह सैनी ने कहा कि शीघ्र मंडी समिति नजीबाबाद के दिन भी बहुरने वाले हैं। मंडी समिति का पूर्णतया कायाकल्प होने वाला है।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी नजीबाबाद के दिशा निर्देशन व मेरे अथक प्रयास से उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी परिषद लखनऊ से सवा दो करोड़ रुपए मंडी समिति नजीबाबाद के कायाकल्प के लिए अवमुक्त किए जा चुके हैं। जिला प्रभारी संजय जैन से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि इस पैसे से मंडी समिति नजीबाबाद के दोनों गेट का सौंदर्य करण, सभी दुकानों की छतों का मरम्मत कार्य, कृषि मंडी समिति परिसर का रंग रोगन, नलकूप का बोरिंग आदि अनेक कार्य कराए जाएंगे।
श्री सिंह ने बताया कि छुट्टा पशुओं की समस्या, असामाजिक तत्वों के प्रवेश की समस्या से निपटने के लिए चारों तरफ की टूटी हुई बाउंड्री वॉल सही कराई जाएगी। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था के लिए शीघ्र ही टेंडर जारी कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंडी समिति परिसर के बाहर स्थित 26 दुकानों में से 11 दुकानों की नीलामी पहले हो चुकी है, शेष 15 दुकानों की नीलामी के लिए अनेक बार निविदाएं आमंत्रित की गई हैं लेकिन बोली दाता सर्किल रेट अत्यधिक बढ़ जाने के कारण आते ही नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि शीघ्र ही एक बार फिर से दुकानों की नीलामी के लिए विज्ञापन निकलवा कर उनकी नीलामी का प्रयास किया जाए। इसके साथ ही अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए भी उचित प्रयास किए जाएंगे।
श्री सिंह ने एक अन्य प्रश्न के जवाब में कहा कि मंडी समिति परिसर में अवैध रूप से कब्जा की गई दुकानों को भी कब्जा मुक्त कराने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।