विकास खण्ड परिसर में सामूहिक विवाह में 38 जोड़ो की शादी

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। नानौता विकास खण्ड परिसर में ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा व विकास खण्ड अधिकारी राकेश कुमार द्वारा ब्लॉक क्षेत्र से चुने गए 38 जोड़ो का विवाह कराते हुए आशीर्वाद दिया, जिसमे दो मुस्लिम समाज से एंव 36 हिन्दू समाज से जोड़े चुने गए और नानौता ब्लाक परिसर में धूमधाम तरीके से विवाह सम्पन कराया गया, इस मौके पर ब्लाक प्रमुख चांदनी राणा ने कहा प्रदेश सरकार सर्व समाज के हितो में विकास कार्य कर रही है, सरकार की और से मिल रहे अनुदान से जनता के बीच जाकर समय समय पर विकास कार्य किये जा रहे है, प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी अदित्त्य्नाथ वाली सरकार में प्रदेश उन्नति की और अग्रसित हो रहा है, कानून व्यवस्था के चलते बहु बेटियां बेखोफ जिंदगी जी रही है,मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओ को जन जन तक पहुचाया जा रहा है, और लाभर्थियो को उनका लाभ पहुचाया जा रहा है, हमारा प्रयास रहेगा कि हम आगे भी गरीब परिवार कि बेटियों की शादी ब्लाक परिसर में सरकार द्वारा चलाई गई योजना के अनुसार कराते रहेंगे

खबरें और भी हैं...