
बिजनौर। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह समारोह के अंतगर्त नहटौर ब्लॉक परिसर में रविवार को 10 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम वैदिक मंत्रोचार के साथ सम्पन्न हुआ।
मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह और ब्लॉक प्रमुख मश्णाल भारद्वाज ने जोड़ों को प्रमाणपत्र एवं कन्यादान का सामान देकर विदा किया। नहटौर ब्लॉक परिसर में आयोजित विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी के.पी. सिंह, ब्लॉक प्रमुख मश्णाल भारद्वाज, बीडीओ ब्रजभूषण, शोभित त्यागी, अरविंद चैधरी आदि ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
गायत्री परिवार की ओर से आये पंडितों ने वैदिक मंत्रोंचार के साथ विवाहिक अनुष्ठानों को सम्पन्न कराया। मुख्य विकास अधिकारी के.पी. सिंह व ब्लॉक प्रमुख आदि ने समाज कल्याण विभाग की ओर से योजना के अंतर्गत उपहार के रूप मे सामान और प्रमाण पत्र देते हुए नव जोड़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बीडीओ बृजभूषण ने बताया कि 35 हजार की धनराशि उपहार स्वरूप खातों मे भेजी जायेगी। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र त्यागी, ग्राम विकास अधिकारी योगेश कुमार, एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।










