शहीद दिवस पर नीमा एवं भारत विकास परिषद ने रक्तदान शिविर किया आयोजित

मुरादनगर /गाजियाबाद। शहीद दिवस पर जीटी रोड स्थित ओमसन पब्लिक स्कूल परिसर में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) एवं भारत विकास परिषद ने संयुक्त पहल कर निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ आर एन महेश, संरक्षक भारत विकास परिषद मुरादनगर द्वारा फीता काटकर किया। शिविर में छात्र छात्राओं, युवाओं एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। इस दौरान प्रबंधक अशोक गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है। धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं। इस मौके पर दिनेश प्रधान ढिंडार कहा कि रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे लोग है। जिनको अभी भी रक्तदान करने से डर लगता है। तो हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें जागरूक करें। आर एन महेश संरक्षक भारत विकास परिषद ने कहा हम लोगों का यह भावना जन-जन तक पहुंचनी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगों की जिंदगी बच सकती है। डॉ. राजपाल तोमर नगर अध्यक्ष नीमा एवं भारत विकास परिषद् ने कहा कि हर तीन माह में एक बार रक्तदान करना चाहिए। इससे आपके शरीर में आयरन की मात्रा ठीक बनी रहती है। जिसके कारण दिल संबंधी बीमारियां नहीं होती है। अगर आप रक्त दान करेंगे तो आपके शरीर में खून के नए कण बनेंगे। जिससे आपका स्वास्थ्य सही रहेगा। नगर नीमा महासचिव डॉ फहीम सैफी ने कहा कि रक्त दान करने से ब्लड प्रेशर सामान्य और कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम रहता है। नियमित रुप से रक्तदान करने से कैलोरी और फैट जल्दी बर्न होता है। जिससे मोटापा भी नहीं होता। रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ एके तोमर, डॉ संदीप पवांर, विनोद कुमार, सर्वेश श्रीवास्तव, पूनम, निधि, प्रतिभा, शुभम, संघर्ष सिंह, मनिंदर सिंह भारत विकास परिषद के संरक्षक आर एन महेश, चौधरी बिरेंदर सिंह, चमन सिंह, विरेंद्र सिंह सिरोही, वीरेंद्र गुप्ता, विवेक प्रकाश गर्ग, शैली त्यागी, श्रीमती दुर्गेश शर्मा, दिनेश प्रधान ढिंडार, जितेंद्र कुमार पूर्व प्रधान जलालपुर, गौरव एडवोकेट, उमेंद्र चंद्र दत्त, बाबू दिन सूफी, डॉ केशव त्यागी, डॉक्टर मुशर्रफ, डॉक्टर राशिद डॉक्टर नौशाद ,नीमा नगर महासचिव डॉ फहीम सैफी, अनुराग गुप्ता डायरेक्टर ओम सन पब्लिक स्कूल, उद्योग व्यापार मंडल से शहजाद चौधरी अध्यक्ष, सचिन सक्सेना कोषाध्यक्ष, त्रिवेंद्र गुप्ता महामंत्री , नितिन शर्मा मीडिया जगत के पत्रकार बंधु एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने रक्तदान करने में सहयोग दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें