दिनदहाड़े परचून व्यापारी के घर में घुसा संदिग्ध नकाबपोश

भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। नगर क्षेत्र के मेन बाजार में दिनदहाड़े नकाबपोश ने परचून व्यापारी के घर में घुस कर अकेली महिला को देखकर तकिए से मुंह दबाकर हत्या का प्रयास किया लेकिन महिला के हौसलों के आगे बदमाश के हौसले पस्त हो गए और वह फरार हो गया।
नगर के मुख्य बाजार स्थित हरिओम पंसारी की दुकान के ऊपर आवास में एक नकाबपोश युवक सुबह प्रातः 8 बजे घर में घुस गया और व्यापारी पुत्र के मंदिर जाने के बाद घर में महिला को अकेला देख तांडव मचाने का प्रयास किया और तकिया लेकर महिला का मुंह दबा कर हत्या का प्रयास किया जिसका विरोध महिला ने जमकर किया ओर शोर मचाना शुर कर दिया जिससे बदमाश के पैर उखड़ गए और पकड़े जाने की आशंका को देखते हुए बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गया ।शोर शराबा सुन आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी गई ।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बदमाश की छानबीन में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक राजपाल तोमर ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...