उद्घाटन मैच में सीवान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा मऊ, आज कुशीनगर व बडहलगंज के बीच होगी भिडंत

– रामछबीले स्मारक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

गोरखपुर। नेशनल इंटरमीडिएट कालेज बड़हलगंज के खेल मैदान में बुधवार को रामछबीले श्रीवास्तव स्मारक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान व एयर इंडिया मऊ के बीच खेला गया। जिसमें मऊ ने सीवान को छह विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली।   टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीवान की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। बल्लेबाज नंदन सिंह ने 40 व इमरान नजीर ने 16 गेंद में 36 रन की ताबडतोड पारी खेली। मऊ के गेंदबाज वीरेंद्र ने 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरे मऊ के खिलाडियों ने 17.1 ओवर मे 4 विकेट गंवा कर मैच में जीत हासिल कर लिया।

बल्लेबाज राहुल यादव ने छह छक्कों व चार चैकों की मदद से 39 गेदों मे 63 रन की आतिशी पारी खेली। जबकि सौरभ श्रीवास्तव ने 30 गेदों मे 54 रन बना कर टीम को जीत के दरवाजे पर खडा कर दिया। राहुल को मैन आफ दी मैच का खिताब दिया गया। नाक आउट आधार पर चल रहे खेल में मऊ ने सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित कर लिया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानव शिक्षा सेवा संस्था के प्रबंधक आलोक गुप्ता ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। निर्णायक अभिषेक श्रीवास्तव व दिलीप शाही रहे। जबकि उद्घोषक योगेश यादव रहे। इस अवसर पर संरक्षक संतविजय सिंह, वीरु सोनकर, कृष्णपाल सिंह डेजू, आशुतोष श्रीवास्तव, मुकेश राय, अमरनाथ तिवारी, भवनाथ त्रिपाठी, रामपाल सिंह, नीरज तिवारी, योगेश राय, मनीष श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, आनंद तिवारी, दीपू यादव, सुशील मिश्रा, जोगेश, आयूष राय, लवकुश राय, चुन्नु व मोनु गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।——

आज कुशीनगर व बडहलगंज के बीच होगी भिडंत
 प्रतियोगिता का दूसरा मैच गुरूवार को कुशीनगर व बडहलगंज के बीच खेला जाएगा। जिसकी मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश सचिव पूनम गुप्ता होंगी।

खबरें और भी हैं...