किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू की बैठक सम्पन्न

कैसरगंज/बहराइच l भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रवादी) ने किसानो की विभिन्न मांगों को लेकर पुरानी तहसील परिसर में सीओ ऑफिस के निकट एक बैठक आयोजित की। बैठक को संबोधित करते हुए भाकियू राष्ट्रवादी के जिलाध्यक्ष झब्बर सिंह यादव ने कहा कि तहसील कैसरगंज में किसानों की समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। किसान क्रय केंद्रों पर तौले गए धान के भुगतान के लिए चक्कर काट रहे हैं।

गुथिया से गोडहिया नम्बर एक जाने वाला मार्ग बेहद जर्जर हो गया है। बाढ प्रभावित क्षेत्र मे कटान पीडितो को कोई सहायता नही मिल पायी है वह अभी तक तहसील के चक्कर काट रहे है। उन्होने कहा कि ऐसी तमाम समस्याएं हैं जिनका अभी तक निराकरण नहीं हुआ है। अगर इन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नहीं हुआ तो चक्का जाम किया जाएगा।सम्बोधन के पश्चात पाॅच सूत्रीय मार्गो का एक ज्ञापन एसडीएम महेश कुमार कैथल को सौपा गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रतीश कुमार यादव,देवनारायण पाण्डे, मेराज अहमद,मगरू प्रसाद, मस्तराम वर्मा, बेचन लाल, रामतेज राजपूत,सुनील यादव, डा0 पंकज जयसवाल, बरकतुउल्लाह आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...