सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर में मानसिक रोग चिकित्सा शिविर आयोजित

शिविर में “मानसिक स्वास्थ्य एंव मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा” विषय पर संगोष्ठी के माध्यम से चिकित्सको ने ग्रामीणो को दिये मानसिक स्वास्थ्य सम्बंधी टिप्स।

मानसिक रुप से विकृत होना एक मानसिक बीमारी है इसके उपचार हेतु चिकित्सक विशेषज्ञो से सलाह लें। झाड़ फूक जादू टोना के चक्कर में न पड़ें।
        डा. विजित जायसवाल
             वरिष्ठ चिकित्सक

मिहींपुरवा/बहराइच l जिलाधिकारी बहराइच शम्भूकुमार एंव मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव के निर्देशानुसार तहसील मोतीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर में मंगलवार को विशाल मानसिक रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर का शुभारम्भ सर्वोदय इंटर कालेज के प्राचार्य मनोज कुमार यादव ने फीता काटकर किया। शिविर में चिकित्सकों की ओर से “मानसिक स्वास्थ्य एंव मनोसमाजिक मुद्दों से सुरक्षा” विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित कर संगोष्ठी के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को मानसिक रोगों से बचाव हेतु जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सुभाष वर्मा ने की तथा संचालन शिक्षक रमाकांत पाठक की ओर से किया गया।


शिविर में बोलते हुए जिला चिकित्सालय के मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. विजित जायसवाल ने बताया कि मानसिक रोगों को लेकर समाज में अनेक तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं जानकारी के आभाव में लोग मानसिक रोगो का सही इलाज नही करा पाते है उन्होने कहा कि मानसिक बीमारी के उपचार हेतु झाड़ फूक जादू टोना के चक्कर में कदापि न पड़ें। चिकित्सकीय विज्ञान में मानसिक रोगों का इलाज संभव है मानसिक विशेषज्ञों की सलाह लेकर इसका सही उपचार करें। कार्यक्रम में प्रवक्ता मोहम्मद रशीद, मनोज यादव, डा. अनुराग वर्मा ने भी अपने विचार रखे।
इस मौके पर मनोरोग चिकित्सक डा. विजित जायसवाल , सीएचसी अधीक्षक डा. अनुराग वर्मा, प्रबंधक श्रवण कुमार मदेशिया, प्राचार्य सर्वोदय इंटर कालेज मनोज कुमार यादव, प्राचार्य नवयुग इंटर कालेज सुभाष वर्मा, प्रवक्ता मोहम्मद रशीद,  बाल रोग विशेषज्ञ डा. आर.बी. वर्मा, डा. अखिलेश यादव, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर राधेश्याम, अरविंद चौधरी, शिवकुमार शुक्ला समेत कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...