
मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने शहर के कंटेनमेंट जोन में भ्रमण के दौरान व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों से कहा कि सभी दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानों के सामने बांस-बल्ली से मजबूत बैरिकेडिंग करने हेतु प्रेरित करें ताकि कोई भी ग्राहक दुकान के भीतर न जा सके और नाही दुकान का काउंटर, सरफेस छू सके। उन्होंने कहा कि वायरस का संक्रमण जनपद के कुछ क्षेत्रों में तेजी से फैला है, शहर के मुख्य बाजार लैनगंज में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसलिए यह क्षेत्र काफी संवेदनशील है, नगर का मुख्य बाजार होने के कारण अधिकांश दुकानें भी इसी कंटेनमेंट जोन मंे है और सबसे अधिक भीड़ भी इसी बाजार में रहती है, इसलिए यहां विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है, कंटेनमेंट जोन के 500 मीटर रेडियस में विगत 3 दिन से दुकानें बंद हंै, चूंकि अभी मरीज मिले 72 घंटे नहीं हुए हैं, इसलिए कल सुबह बाजार खोलने पर विचार किया जाएगा, इससे पूर्व सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के सामने बैरिकेडिंग की व्यवस्था करें।
डीएम ने भ्रमण के दौरान कहा कि जिला प्रशासन की मंशा किसी भी बाजार को बेवजह बंद कराने की नहीं है, किसी भी व्यक्ति को बेवजह प्रताड़ित करने की नहीं है लेकिन वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है और जिला प्रशासन कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएगा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर के कंटेनमेंट जोन में नियमित रूप से सफाई कराएं, हाइड्रोक्लोरिक एसिड के घोल से छिड़काव कराएं, मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाए, हॉट-स्पॉट क्षेत्र के अलावा शहर की प्रत्येक गली-मोहल्ले में भी नियमित तौर पर एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाए, साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन करें, मास्क से नाक, मुंह को अच्छी तरह ढककर रखें, 2 गज की दूरी का पालन करें, यथासंभव घरों में ही रहें यदि बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर आयें, घर से बाहर आने पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। आपस में संवाद कर लोगों को जागरूक करें।
निरीक्षण के दौरान सदर रजनीकांत, क्षेत्राधिकारी नगर अभय नरायन राय, प्रभारी निरीक्षक भानू प्रताप सिंह, यातायात निरीक्षक देवेंद्र पांडेय, नायब तहसीलदार सोनू बघेल, व्यापारी संगठन के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।








