मदर्स डे पर गूंजा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद मदर्स डे के अवसर पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग एवं ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ भारत मिशन फिरोजाबाद की प्रेरणा से जनआधार कल्याण समिति एवं चर्चित फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रुप से पर्यावरण सरंक्षण एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय विशेष जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी ने एकजुट होकर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया और भारत माता पार्क सहित जनआधार कल्याण समिति द्वारा सुहाग नगर में डब्लप किए गए पार्क को पॉलिथीन व गंदगी से मुक्त किया तथा जनपदवासियों को सार्वजनिक, प्रतिष्ठानों व अपने अपने घरों में सदैव डस्टबिन का प्रयोग करने और समस्त पार्क व नगर को स्वच्छ बयाए रखने की,अपील की।
स्थानीय निवासी रागिनी सक्सैना एवं नीलम तौमर ने सुहाग नगर स्थित पार्क में एक हरे भरे वृक्ष पर रेड़ टेप मूवमेंट कर दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एम्बेसडर सीमा रानी निमेष ने समस्त नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि, हम सभी को मिलकर अपने नगर की स्वच्छता एवं पर्यावरण का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जिससे, हम स्वच्छ, स्वस्थ व खुशनुमा माहौल में रह सकें और सर्वेक्षण में फिरोजाबाद को नंबर वन सिटी बना सकें ।
स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर नितेश अग्रवाल जैन ने समस्त नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि, जिस तरह हमारी मां बचपन से हमारा पालन पोषण करती है हमारा ख्याल रखती है। उसी तरह से हमें भी स्वच्छता व पर्यावरण का ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि जब, वातावरण के साथ साथ आबो हवा स्वच्छ रहेगी तो, हम सब भी स्वस्थ रहेंगे और आने वाली पीढ़ी के लिए भी हम एक अनुशासित संदेश दे सकेंगे।
जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने समस्त जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि, पार्क में हरेभरे वृक्ष व खुबसूरत पेड़ पौधे और झाड़ियां न सिर्फ, हमें ऑक्सीजन देते हैं बल्कि, हमें कई बीमारियों से मुक्त करते हैं। इसलिए, विभिन्न अवसरों पर हमें स्वयं की देखरेख में वृक्षारोपण करते रहना चाहिए।
संस्था सदस्य कश्मीर सिंह एवं निक्की सिंह ने कहा कि, पार्क हमारी शान है और अच्छे स्वास्थ्य व आबो हवा के लिए ज्यादातर नगरवासी सुबह सुबह प्रतिदिन पार्क में टहलने के लिए आते हैं। जिनमें से कुछ एक, अपने साथ में खाने पीने के पैकेट साथ रख लेते हैं। जिन्हें, इस्तेमाल कर आस पास या झाडियों के पीछे फेंक देते हैं, डस्टबिन में नहीं डालते। जिससे, आसपास का वातावरण न सिर्फ गंदा दिखाई देता है। बल्कि, आबो हवा को भी प्रदूषित कर देता है। जो, हमारे स्वास्थ्य व पार्कों की सुन्दरता को प्रभावित कर देता है। इसलिए, हम सभी को हमेशा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए औरों को भी प्रेरित करना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जगदीश तौमर, राजकुमार यादव, मोन्टू सक्सैना व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें