तीसरी बार सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य बने मियां साहब, लोगों दी बधाई

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का चुनाव सात मार्च को है लेकिन इसी बीच गुरुवार को मियां साहब इमामबाड़ा इस्टेट के सज्जादानशीन मियां साहब सैयद अदनान फर्रुख शाह लगातार तीसरी बार बोर्ड के सदस्य बनाए गए हैं। उनका निर्वाचन मुतवल्ली कोटे के तहत हुआ है।

गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का दिन था। मुतवल्ली कोटे के दो सदस्यों के लिए केवल मियां साहब व जुफर अहमद फारुकी ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। इसी के साथ मियां साहब को निर्विरोध सदस्य चुन लिया गया। देर शाम जैसे ही यह खबर शहर में पहुंची उनके शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया के जरिए खुशी का इजहार कर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। मियां साहब ने सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है। मियां साहब के गोरखपुर शहर में आगमन पर कई संगठनों ने स्वागत की तैयारी कर ली है।

खबरें और भी हैं...