MIG-21 क्रैश में शहीद को आखिरी सलाम : पत्नी ने रोते हुए दी सलामी, पिता बोले-मुझे नहीं पता था कि बेटे को देना पड़ेगा कंधा

मेरठ.

एयरफोर्स के फाइटर विमान MIG-21 के क्रैश में शुक्रवार को शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी का पार्थिव शरीर शनिवार को मेरठ स्थित उनके आवास पर पहुंचा। यहां पिता सत्येंद्र चौधरी ने शहीद अभिनव की मिलिट्री कॉलेज की टी-शर्ट पहनकर उन्हें आखिरी बार सलामी दी। ये अभिनव की सबसे पसंदीदा टी-शर्ट थी।

तिरंगे में लपेटकर आया शव

पंजाब के मोगा से शहीद अभिनव का शव मेरठ के गंगानगर कालोनी स्थित उनके घर तिरंगे में लिपटकर आया। पत्नी सोनिका भी पार्थिव शरीर के साथ आईं। उन्हें अधिकारी एक अलग गाड़ी से लेकर यहां आए। पत्नी सोनिका का रो-रो कर बुरा हाल था। कभी अभिनव की मां उन्हें संभालती तो कभी अभिनव की बहन मुद्रिका से लिपट कर रोती। 25 दिसंबर 2019 को ही अभिनव की शादी सोनिका से हुई थी।

Meerut News People gave last Farewell with tears and pain in heart to Martyr fighter pilot Abhinav in MiG 21 Crashes His funeral will in Baghpat

मां बोलीं- अभिनव बेटे एक बार बोल दे बस

परिवार के इकलौते बेटे की शहादत के बाद अभिनव की मां सत्य चौधरी पूरी तरीके से टूट गईं। बेटे के पार्थिव शरीर को देखकर वह बेसुध हो गईं। यहां मौजूद महिलाओं और अन्य लोगों ने किसी तरह संभाला। मां ने कहा कि बेटे अभिनव मुझे नहीं पता था कि तुझे पढ़ा लिखा कर यह दिन भी देखना पड़ेगा। बस एक बार आज बोल दे की मम्मी मैं ठीक हूं। आज सब कुछ छोड़कर जा रहा है। एक बार तो हां कर दे की मम्मी मैं ठीक हूं। शहीद की मां के यह शब्द सुनकर सबकी आंखें नम हो गई।

Meerut News People gave last Farewell with tears and pain in heart to Martyr fighter pilot Abhinav in MiG 21 Crashes His funeral will in Baghpat

पिता बोले मेरा तो सब कुछ ही चला गया

बेटे अभिनव चौधरी का पार्थिव शरीर देखकर पिता सत्येंद्र चौधरी का भी रो रो कर बुरा हाल था। एक तरफ आंखों में आंसू छलक रहे थे, तो दूसरी तरफ बस यही कहते नजर आए कि मेरा तो सब कुछ चला गया। मुझे नहीं पता था कि मुझे बेटे को भी कंधा देना पड़ेगा। अब शाम को किसकी कॉल आएगी की पापा मैं ठीक हूं…। 

खबरें और भी हैं...