खनन माफिया बेखौफ होकर कर रहे अवैध खनन

  • क्षेत्र के गांवों में जमकर हो रहा है अवैध खनन
  • खनन माफिया जेसीवी से वेखौफ होकर कर रहे अवैध खनन

कुरावली/मैनपुरी। क्षेत्रों के गांवों में धड्ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। सबसे ज्यादा खनन का काम कुछ गांवों में क्यो कि इन गांवों के पास तेतीला इलाका होने की बजह से यहां खनन रुकने का नाम नही ले रहा है। खनन माफिया पहले रात के अधेरें में अवैध खनन के काम को करते थें। लेकिन इन खनन करने वाले माफियाओ को कहां से एनर्जी मिल गई जो अब तो वह दिन के उजाले में वेखौफ होकर खनन कर रहे है।

क्षेत्र के गांव रामनगर के निकट, देवीनगर के पास, सरायलतीफ के पास, दिवरई के पास, अलपुरा के पास, खिरनाकलां के पास सहित अन्य गांवों में जमकर बेखौफ होकर खनन किया जा रहा है। इन गांवों के आस पास जेसीवी से खनन करके मिट्टी खोदी जा रही है जो ट्रैक्टर ट्राली में लोड करके भेजी जा रही है। खनन करने वाले ट्रैक्टर वाले वेखौफ होकर सड़क से गुजर रहे है। इनके अंदर पुलिस सहित प्रशासन का खौफ विल्कुल नजर नही आ रहा है। दिवरई के पास तो अवैध खनन करने का मामला बहुत ही पुराना है रजवाह के आस पास से यहां पर लम्वे समय से खनन किया जा रहा है। इसके अलावा रामनगर, नगला बख्ती की तरफ भी रेतीला इलाका होने की बजह से यहां पर भी खनन जमकर हो रहा है।

खनन माफियाओ को कहां मिल गई एनर्जी
क्षेत्र के गांवों में दिन के उजाले में हो रहे खनन के कार्य को देखकर सब लोगांे को एक सवाल सोचने पर मजवूर कर रहा है कि खौफ की वजह से रात के अधेरें में खनन करने वालों को आखिर कहां से एनर्जी मिल गई जो वह दिन के उजाले भी सक्रिय हो गए। नगर व क्षेत्र के लोग यह सोचकर परेशान हो रहे हंै। कोई तो है जो इन खनन करने वाले माफियाओं को ताकत देकर प्रशासन को खुली चुनौती दे रहा है।

खबरें और भी हैं...