राज्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह में लिया भाग

भास्कर समाचार सेवा
इटावा। रिजर्व पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेैण्ड-बाजे की मधुर धुन पर जब राष्ट्रगान गाया गया, पुलिस परेड ने कदम से कदम मिलाकर सलामी दी।
राज्य मंत्री, इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार अजीत सिंह पाल ने परेड की सलामी लेने के उपरान्त इस उत्कृष्ट कोटि के परेड के आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक व उनके सभी सहयोगियों व रंगोली बनाने वाले कर्मियों को बधाई दी। शान्ती के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े। राज्य मंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस के जवानों, छात्र-छात्राओं को सम्मानित, पुरस्कृत किया। जिलाधिकारी द्वारा मंत्री को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोटर साइकिल दस्ता बज्र वाहन, दंगा विरोधी दस्ता, अग्निशमन दस्ता ,महिला हेल्पलाईन, महिला वूमेन पावरलाईन ,डागस्क्वायड आदि द्वारा परेड निकाली गई। इसके बाद जीसी जीनियस स्कूल, पुलिस माडल स्कूल आदि के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति पर आधारित मनमोहक प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संचालन संगीता चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा,जिला जज,अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश , नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गौंड, समस्त उपजिलाधिकारी सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी,गणमान्य व्यक्ति, प़त्रकार बंधुआदि उपस्थित

खबरें और भी हैं...