मिर्जापुर : औद्योगिक इकाइयों के भ्रमण से लाभान्वित हुए एपेक्स फार्मेसी के छात्र

मिर्जापुर।एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य प्रो डॉ सुनील मिस्त्री के दिशा निर्देशन बीफ़ार्मा अंतिम सेमेस्टर के छात्रों हेतु दवा बनाने वाली औद्योगिक इकाइयों का शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया गया। एपेक्स कॉलेज के प्रोफेसर अभय कुमार वर्मा, प्रोफेसर अर्पिता मिश्रा एवं सहायक प्रोफेसर रविकांत पांडे ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थापित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित दवा निर्माता इकाइयों से संपर्क करते हुए फार्मास्युटिकल उद्योग, यूनिकेम लेबोरेटरीज लिमिटेड,  मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल लिमिटेड के भ्रमण हेतु अनुमोदन प्राप्त किया।

त्रिदिवसीय औद्योगिक भ्रमण के दौरान उत्पादन प्रबंधन, टेस्टिंग लैबोरेटरी, ड्रग्स मैन्युफेक्चरिंग एंड पेकेजिंग का लाभ उठाते हुए उत्पादन के समय ली जाने वाले सावधानियों एवं मानकों का ज्ञान अर्जित किया। इसके साथ ही यूनिकेम लेबोरेटरीज लिमिटेड के एचआर श्री साहिल गुप्ता एवं मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल लिमिटेड के गोबिंद सिंह द्वारा उन्हें दवा बनाने वाले औद्योगिक प्रतिष्ठानों मे बीफार्म के उपरांत रोजगार के अवसरों हेतु विभिन्न विभागों के लिए आवश्यक प्रशिक्षण एवं योग्यता की जानकारी भी दी गई। छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु शैक्षिक ज्ञान के साथ कुल्लू मनाली भ्रमण के दौरान कैम्पिंग कर स्नो स्केटिंग, बंजी जंपिंग, जिपलाइनिंग, स्लाइडिंग आदि का अनुभव अर्जित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें