मिर्जापुर : नगदी उड़ाने वाले गैंग का पर्दाफाश, 25 हजार का ईनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

मिर्जापुर। बीते 7 दिसंबर 2022 को थाना कोतवाली शहर पर श्यामधर पाण्डेय पुत्र शालिग्राम पाण्डेय निवासी गोपालपुर अष्टभुजा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर बावत की मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखी कृषि कार्य हेतु बैंक से निकाली गयी धनऱाशि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डिग्गी तोड़कर निकाल लेने के सम्बंध में दी गयी थी। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शहर पर मु0अ0सं0-170/2022 धारा 461 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। पुलिस अधीक्षक “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटना का यथाशीघ्र अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना को0शहर, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की टीम गठित की गयी थी।

कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस, नगदी, औजार, केमिकल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद

टीम ने भौतिक तथा इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए मंगलवार 21 फरवरी को मुकदमा से सम्बन्धित प्रकाश में आयें एक अभियुक्त राहुल यादव को गिरफ्तार किया गया था, जबकि घटना से सम्बन्धित मुख्य अभियुक्त ₹ 25 हजार के ईनामिया अभिषेक कुमार यादव पुत्र प्रकाश यादव निवासी नयाटोला जुराबगंज थाना कोड़ा जिला कटिहार (बिहार) की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। बुधवार 22 फरवरी 2023 को पुलिस मुठभेड़ में ₹ 25 हजार के ईनामिया अभियुक्त अभिषेक यादव उपरोक्त गिरफ्तार किया गया।

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक यादव उपरोक्त के पैर मे गोली लगी है, जिसका पुलिस अभिरक्षा में मण्डलीय चिकित्सालय सदर, मीरजापुर में इलाज प्रचलित है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस सहित उपरोक्त एवं अन्य घटनाओं से संबंधित नगदी ₹ 31000/- तथा घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, केमिकल व औजार बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा उपरोक्त एवं पुलिस मुठभेड़ व बरामद अवैध असलहे के सम्बन्ध में थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-22/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया उनका एक संगठित गैंग है जो जनपद मीरजापुर, प्रयागराज, वाराणसी, बाराबंकी, लखनऊ, गोरखपुर, मऊ सहित अन्य जनपदों में अपनी मोटरसाइकिल से इधर-उधर घूम कर उचित अवसर की तलाश करते है तथा मौका देखकर दो पहिया वाहनों की डिग्गी तथा चार पहिया वाहनों के शीशे को खोलकर/तोड़कर चोरी/लूट तथा असलहे से लोगो को डरा धमकाकर बैंग व पर्स इत्यादि छीनने की घटना कारित करते है, जिससे प्राप्त धन को आपस में बांट लेते है। उसके विरुद्ध मिर्जापुर सोनभद्र प्रयागराज और मऊ जनपद के थाना मे लगभग एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना को0शहर अरविन्द कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम मे निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम एवं उप-निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें